AFG vs SL: “सीखों इससे कुछ”- गुरबाज के चौके-छक्कों से सज़ी ताबड़तोड़ पारी देख फैंस का दिल उठा झूम, बाकी टीमों से कर दी यह मांग

By Twinkle Chaturvedi On September 3rd, 2022
AFG vs SL: "सीखों इससे कुछ"- गुरबाज के चौके-छक्कों से सज़ी ताबड़तोड़ पारी देख फैंस का दिल उठा झूम, बाकी टीमों से कर दी यह मांग

रहमनुल्लाह गुरबाजः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर-4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सुपर-4 का पहला महामुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा हैं। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (DASUN SHANAKA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

जो उन पर ही उल्टा होता नजर आया हैं। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज (REHMANULLAH GURBAZ) की शानदार पारी के चलते विकेट के नुकसान पर 175 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।

रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी करिश्माई पारी से फैंस का जीता दिल

रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली करिश्माई पारी

एशिया कप 2022 के सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं। टूर्नामेंट की शुरूआत से ही मोहम्मद नबी (MOH.NABI) की टीम अपना जौहर दिखाते हुए नजर आ रही हैं। आज सुपर-4 के पहले मुकाबले में भी अफगानी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन बनाए हुए रखा हैं। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों बोर्ड पर लगा दिए हैं।

रहमनुल्लाह गुरबाज (RAHMANULLAH GURBAZ) ने एक बार फिर महत्वपूर्ण स्टेज पर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलवाई हैं।

आज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। गुरबाज ने अपना अर्धशतक महज 22 गेंदों में पूरा किया था। गुरबाज एशिया कप के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। सोशल मीडिया में फैंस उनकी पारी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के ट्वीट

Tags: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2022, रहमनुल्लाह गुरबाज,