Vegetables Rates: खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, पालक और टमाटर की कीमतों ने छुआ आसमान

By Satyodaya On August 20th, 2022
Vegetables Rates: खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, पालक और टमाटर की कीमतों ने छुआ आसमान

Vegetables Rates: आटा, दाल, चावल और गेहूं ने तो रसोई का बजट वैसे भी बिगाड़ दिया था लेकिन इस वक्त सब्जियों की कीमत में तो सभी के होश दंग कर दिए हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा पालक की कीमतों ने सभी को तंग कर दिया है शुक्रवार को पालक 200 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही थी। इससे पहले पालक 100 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही थी। इस वक्त सब्जियों की कीमत में इतनी उछाल आई है की खाने की थाली में से मनपसंद सब्जियां ही गायब हो गई हैं।

टमाटर 30 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है इससे पहले टमाटर 10-15 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा था। जिसके चलते अब सब्जियों की कीमत ने सभी की हालत खराब कर रखी है। आइए जानते हैं कि सब्जी व्यापारियों का क्या कहना है।

आवक कम होने से सब्जियों की कीमत में आई तेजी

आपका बता दे व्यापारियों ने बताया है कि आवक कम है और डिमांड ज्यादा है जिसके चलते सब्जियों की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब्जियों की दोनों मार्केट को मिलाकर 500 से 600 गाड़ियों की आवक होती थी वहीं अब 200 से 250 की गाड़ियां की आवक हो रही है जिसके चलते हैं सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।

दरअसल बारिश काफी तेज हो रही है जिसके चलते हैं । जिसके चलते आवक पर भारी असर देखने को मिल रहा है। जैसे ही लोकल से आवक शुरू हो जाएगी वैसे ही सब्जियों की कीमत में गिरावट दर्ज होनी शुरू हो जाएगी। इस वक्त सब्जियों की कीमत में तो जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।

जानिए सब्जियों के लेटेस्ट रेट

पत्ता गोभी-80 रुपए प्रति किलोग्राम

फूलगोभी-30-80 रुपए प्रति किलोग्राम

पालक-200 रुपए प्रति किलोग्राम

भिंडी-60 रुपए प्रति किलोग्राम

चावलाई फल्ली-80 रुपए प्रति किलोग्राम

कुम्हड़ा -60 रुपए प्रति किलोग्राम

धनिया-160 रुपए प्रति किलोग्राम

टमाटर-30 रुपए प्रति किलोग्राम

बैंगन-60 रुपए प्रति किलोग्राम

करेला-80 रुपए प्रति किलोग्राम

शिमला मिर्च-100 रुपए प्रति किलोग्राम।

Read More-Petrol Diesel Price Today: सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दिया बड़ी राहत, जल्दी फुल करा लीजिए टैंक

Tags: Vegetables Rates, आटा, गेहूं, चावल, दाल, सब्जियां,
Exit mobile version