Vegetables Price: 80 रुपये पार हुए परवल-तोरई, तो आलू के भी बढ़े भाव, जानें प्याज और हरी सब्जियों के नए दाम

By Satyodaya On March 25th, 2022
मार्च में ही तेज गर्मी की वजह से, सब्जियों के रेट हुए हाई, जानें आज के ताजा भाव

Vegetables Price: इस बार मार्च महीना खत्म भी नहीं हुआ है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। जैसे ही गर्मी आई है उसी के साथ ही आम आदमी के लिए सब्जियां भी दिन पर दिन महंगी होने शुरू हो गई है। महंगाई की वजह से सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। अगर ऐसे ही हाल रहे तो खाने की थालियों से सब्जी बाहर ही हो जाएंगी। आइए आज जानते हैं कि किस रेट पर कौन सी सब्जी बिक रही है।

जालंधर में सब्जियों के रेट

भिंडी 120 रुपये किलो
नींबू भी 200 रुपये किलो के पार
करेला 100 रुपये
गोभी 30 रुपये
टमाटर 50 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये
बैंगन 40 रुपये
मशरूम 130 रुपये,
घीया 40 रुपये
गाजर 40 रुपये खीरा और अदरक 50 रुपये
प्याज 40 रुपये
आलू 30 रुपये किलो

चुनाव से पहले सब्जी के रेट


50 120 परवल प्रतिकिलो
60 80 तोरई प्रतिकिलो
30 40 मटर प्रतिकिलो
20 30 बैंगन प्रतिकिलो
25 40 सेम प्रतिकिलो
40 60 अदरक प्रतिकिलो
30 50 धनिया
80 200 नीबूं प्रतिकिलो
60 100 लहसुन प्रतिकिलो
60 120 हरी मर्च प्रतिकिलो

शिमला में सब्जियों के रेट

60 रुपये प्रति किलोग्राम पर अदरक बिक रही है।
80 रुपये प्रति किलोग्राम भिंडी बिक रही है।
30 रुपये प्रति किलोग्राम गाजर बिक रही है।
30 रुपये प्रति किलोग्राम बंदगोभी बिक रही है।
35 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर बिक रही है।
35 रुपये प्रति किलोग्राम फूलगोभी बिक रही है।
20 रुपये प्रति किलोग्राम लौकी बिक रही है।
20 रुपये प्रति किलोग्राम मूली बिक रही है।
30 रुपये प्रति किलोग्राम खीरा बिक रहा है।
20 रुपये प्रति किलोग्राम शलगम बिक रहा है।
40 रुपये प्रति किलोग्राम कटहल बिक रहा है।
20 रुपये प्रति किलोग्राम पालक बिक रही है।
40 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज बिक रहा है।
25 रुपये प्रति किलोग्राम पहाड़ी आलू बिक रही है।
20 रुपये प्रति किलोग्राम आलू बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें- Vegetable price: प्याज हुआ सस्ता तो आलू के भी गिरे दाम, जानिए क्या हैं हरी सब्जियों के नये दाम

Tags: VEGETABLES PRICE,
Exit mobile version