Vegetable Prices: गर्मियों के सीजन में सब्जियों की कीमत में लगी आग, बाजार जाने से पहले जान लीजिए क्या है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On April 21st, 2022
Vegetables Rates: खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, पालक और टमाटर की कीमतों ने छुआ आसमान

Vegetable Prices: देश में बढ़ती महंगाई ने सभी को हैरानी में डाल दिया है इतनी महंगाई बढ़ गई है कि हर आदमी की जेब का बजट हिल गया है। 250 रुपए पर मजदूरी करने वाला आदमी इतनी महंगाई कैसे झेल पाएगा। पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक के दाम आसमान छू रहे हैं वही खाने पीने की चीजों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है सब्जियों की कीमतों ने तो आसमान छू रखा है सब्जियों की कीमतों को सुनकर सभी लोग चिंता में पड़ गए हैं।

नींबू ने तो सभी के दांत खट्टे कर दिए हैं नींबू तो 400 रुपए किलो पर पहुंच चुका है। वही हरी मिर्च और धनिया की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है हरी मिर्च और धनिया जो पांच रुपए में मिल जाती थी। वही हरी मिर्च 120 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही है वही हाल धनिया का है धनिया 200 के करीब पहुंच गया है। खाने पीने वाली भिंडी ने भी रसोई का बजट बिगाड़ दिया है भिंडी इस वक्त 120 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही है।

आपको बता दें इस वक्त सब्जियों की कीमतों में इतना उछाल क्यों आया है क्योंकि गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और गर्मियों में सब्जियों का उत्पादन कम होता है जिसके चलते सब्जियों की कीमतों में इस वक्त भारी उछाला जाता है। इस वक्त सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि आप लोग थाली में अपनी मनपसंद की सब्जी भी नहीं देख पा रहे हैं। दिल्ली और हरियाणा में सब्जियों की कीमतों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। वहीं शिमला की कीमतों ने भी चिंता बढ़ा दी है लेकिन हरिद्वार में सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है हरिद्वार में इस वक्त सब्जी पहले से कुछ कम भाव पर बिक रही है। आइए जानते हैं इन राज्यों में कौन सी सब्जी किस भाव पर बिक रही है।

दिल्ली

नींबू-350-400 रुपए प्रति किलो
मिर्च-100-120 रुपए प्रति किलो
भिंडी 100-120 रुपए प्रति किलो
धनिया-180-200 रुपए प्रति किलो
अरवी-50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
जिमीकंद-75-80 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकंदर-45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली-10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च-55-60 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
सेम-45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
फूलगोभी-45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा-40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैंगन-10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी-25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल-80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला-60-70 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा-80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
बींस-80-90 रुपए प्रति किलोग्राम

हरियाणा

vegetables

नींबू -250-300 रुपए प्रति किलोग्राम
हरी मिर्च-80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी-80-85 रुपए प्रति किलोग्राम
मशरूम-110-115 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च-70-75 रुपए प्रति किलोग्राम
मेथी -30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
पालक-40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज-25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
पुदीना-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकंदर-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
चपन कद्दू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी-30 रुपए प्रति किलोग्राम
पेठा-25 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू-30 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरई-90 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
ककड़ी-90 रुपए प्रति किलोग्राम

शिमला

Vegetables Price
भिंडी-100 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक-80 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च-70 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-40 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-20 रुपए प्रति किलोग्राम
पहाड़ी आलू-25 रुपए प्रति किलोग्राम
कटहल-40 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज-40 रुपए प्रति किलोग्राम
पालक-20 रुपए प्रति किलोग्राम
जिमीकंद -35 रुपए प्रति किलोग्राम
शलगम-20 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा-30 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली-20 रुपए प्रति किलोग्राम
फूलगोभी-80 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी-20 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-60 रुपए प्रति किलोग्राम
बंद गोभी-80 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-50 रुपए प्रति किलोग्राम

हरिद्वार सब्जियों में आई गिरावट

vegetables

प्याज-पहले 50अब रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-पहले 80अब60 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी-पहले 80 अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-पहले 80 अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-पहले 30 अब 25 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च-पहले 100 अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी-पहले 40 अब 30 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी-पहले 40 अब 30 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला-पहले 45 अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-पहले 40 अब 30 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू-पहले 40 अब 30 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-पहले 140 अब 120 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी-पहले 80 अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम

इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Prices: बढ़ती महंगाई में पेट्रोल डीजल की कीमतों ने दी राहत, फटाफट चेक करें अपने शहर का दाम

Tags: VEGETABLES PRICE, सब्जियों की कीमत,