Vegetable Rate: गर्मियो में सब्जियों के दाम को भी लग रही है आग, हर तरफ पड़ रही महंगाई की मार, जाने सब्जियों के हाल

By Satyodaya On August 26th, 2022
Vegetables Price : सब्जियों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, खाने की थाली से सब्जियां हुई गायब, दाल से चलाना पड़ रहा काम

Vegetable Rate: जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में 2 साल से लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार तहसीलदार ने 7 दिसंबर 2020 को संशोधन किया था। तब से लेकर अभी तक कोई संशोधन नहीं किया गया वहीं सामग्री दी जा रही है। 2 सालों के बीच ना तो अस्पताल में संशोधित सूची जारी हुई है और ना ही भोजन वितरण के लिए नए टेंडर बुलाए गए हैं।

आज भी सबसे अधिक कमी सब्जी में ही आई है आज भी पहले से निर्धारित दामों में ही इसकी खरीददारी की जा रही है। तेज सहित अन्य मसालों की बात करें तो उनकी दामों में बीच में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन ठेकेदार उसे निर्धारित दर पर कम रेट पर ही सप्लाई करते नजर आ रहे हैं।

 मरीजों को दिया जाने वाला मीनू

जिला अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले मीनू में आलू नहीं शामिल है लेकिन फिर भी आलू दिया जाता है। सलाद की जगह पर सिर्फ टमाटर ही दे दिया जाता है। इस बात की जानकारी खुद मरीजों ने ही दी थी। दरअसल आपको बता दें सोमवार, बुधवार व गुरुवार तक रोज सुबह 7:30 बजे एक कप चाय और एक बिस्कुट नाश्ता नहीं दिया जाता है वही 9:30 बजे दूध का एक गिलास दिया जाता है ‌ इसी के साथ उपमा व दो अकेला एक प्लेट पोहा दिया जाता है।

वहीं दोपहर 1:30 से 2:00 तक हरी सब्जी, नमकीन दलिया,सलाद, रोटी, खड़ी मूंग , अरहर दाल मीनू में शामिल है। वही 3:30 बजे से लेकर 4:00 बजे तक एक कप चाय व बिस्कुट दिए जाते हैं। रात में 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक चार रोटी, हरी सब्जी, एक गिलास दूध ,दाल दी जाती है। रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे एक कप चाय दो टोस्ट दिए जाते हैं।

वही 9:00 से 9:30 बजे एक गिलास दूध, मीठा दलिया वह पपीता भी दिया जाता है। वही 1:30 बजे से 2:00 बजे तक सलाद , चार रोटी, दाल व चावल ,हरी सब्जी दी जाती है। उसके बाद 3:30 बजे से लेकर 4:00 बजे तक एक कप चाय बिस्कुट दिए जाते हैं। वही 8:00 बजे से 8:30 बजे तक दाल,दूध,हरी सब्जी, रोटी आदि दी जाती हैं।

वहीं जब अस्पताल के मरीजों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फल के नाम पर केवल अकेला ही दिया जाता है और सलाद वगैरह कुछ नहीं दिया जाता है। वही आपको बता दें गर्भवती महिलाओं को गुड़ के लड्डू सुबह शाम दिए जाते हैं। वही गर्भवती महिलाओं की एक खुराक पर ₹45 खर्च किए जाते हैं। वही एनआरसी केंद्र में भर्ती बच्चों पर ₹85 प्रतिदिन एक खुराक पर खर्च किए जाते हैं।

दो बार टेंडर प्रक्रिया कराई गई

लोगों ने बताया है कि भोजन सामग्री के लिए दो बार टेंडर प्रक्रिया कराई गई लेकिन क्रय समिति ने इसे जटिल बताते हुए अक्षमता जाहिर कर दी। तहसीलदार द्वारा निर्धारित दरों में संशोधन होना चाहिए। मसाला सहित अन्य सब्जियों में कमी आई है और हमारी ओर से कई वस्तुओं को महंगे दाम पर भी खरीदा जा रहा है। वहीं तेल मसाला सहित अन्य वस्तुओं के दाम में बढ़त हासिल की गई है। जिसके चलते अब बहुत जल्द ही संशोधन होना चाहिए।

Read More-Gold and Silver Rates: सोने और चांदी की कीमतों में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए क्या है 1 तोला गोल्ड की कीमत

Tags: Vegetable Rate, सब्जियों के रेट,