Vegetable Prices: खाने की थाली में से मनपसंद सब्जियां हुई गायब, यूपी के शहरों में सब्जियों की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल

By Satyodaya On August 18th, 2022
Vegetable Prices: सब्जियों की कीमतों ने उड़ाए सबके होश, जारी हुए ताजा रेट, फटाफट चेक करें नया भाव

Vegetable Prices: देश में महंगाई ने कमर तोड़ रखी है महंगाई की वजह से आम आदमी की जेब ढीली होती जा रही है। एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर खाने-पीने की चीजों में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है आटा दाल चावल ने तो आम आदमी की कीमतों ने आम आदमी की हालत खराब कर रखी है। वहीं उत्तर प्रदेश में सब्जियों की कीमत में तो रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है। महंगाई की वजह से मनपसंद सब्जियां थाली में से गायब हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में नोएडा, लखनऊ, दिल्ली , जैसे आदि शहरों में रोज यूज करने वाली सब्जियों ने तो आम जनता की हालत खराब कर रखी है। आइए जानते हैं कुछ शहरों आलू तथा हरी सब्जियों के मार्केट प्राइस ,रिटेल प्राइस, मॉल प्राइस के लेटेस्ट रेट।

कानपुर

vegetables

हरी मिर्च-32 रुपए, 37-41 रुपए, 38-53 रुपए प्रति किलोग्राम

करेला-36 रुपए, 41-46 रुपए 43-59 रुपए प्रति किलोग्राम

आलू-35 रुपए 40-44 रुपए,42-58 रुपए प्रति किलोग्राम

टमाटर-20 रुपए, 23-25 रुपए, 24-33 रुपए प्रति किलोग्राम

छोटा प्याज-30 रुपए, 35-38 रुपए, 36-50 रुपए प्रति किलोग्राम

बड़ा प्याज-27 रुपए, 31-34 रुपए, 32-45 रुपए प्रति किलोग्राम

गोभी-26 रुपए, 30-33 रुपए,31-44 रुपए प्रति किलोग्राम

नोएडा

Vegetables Price

गोभी -25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये प्रति किलोग्राम

बड़ा प्याज- 26 रुपये 30-33 रुपये 31-43 रुपये प्रति किलोग्राम

छोटा प्याज- 37 रुपये ,43-47 रुपये, 44-61 रुपये प्रति किलोग्राम

आलू- 33 रुपये 38-42 रुपये 40-54 रुपये प्रति किलोग्राम

टमाटर -17 रुपये, 20-22 रुपये ,20-28 रुपये प्रति किलोग्राम

करेला -30 रुपये ,35-38 रुपये ,36-50 रुपये प्रति किलोग्राम

भिंडी -31 रुपये, 36-39 रुपये, 37-51 रुपए प्रति किलोग्राम

हरी मिर्च -38 रुपये 44-48 रुपये 46-56 रुपये प्रति किलोग्राम

लखनऊ

गोभी-25 रुपए, 29-32 रुपए, 30-41 रुपए प्रति किलोग्राम

टमाटर-16 रुपए, 18-20 रुपए, 19-26 रुपए प्रति किलोग्राम

आलू-33 रुपए, 38-42 रुपए, 40-54 रुपए

छोटा प्याज-35 रुपए, 40-44 रुपए, 42-58 रुपए प्रति किलोग्राम

बड़ा प्याज-28 रुपए,22-36 रुपए, 34-46 रुपए प्रति किलोग्राम

करेला-32 रुपए, 37-41 रुपए, 38-53 रुपए प्रति किलोग्राम

भिंडी-34 रुपए, 39-43 रुपए 41-56 रुपए प्रति किलोग्राम

हरी मिर्च-32 रुपए, 37-41 रुपए, 38-53 रुपए प्रति किलोग्राम

वाराणसी

मार्च में ही तेज गर्मी की वजह से, सब्जियों के रेट हुए हाई, जानें आज के ताजा भाव

हरी मिर्च-32 रुपए ,37-41 रुपए, 38-53 रुपए प्रति किलोग्राम

करेला-30 रुपए, 35-38 रुपए, 36-50 रुपए प्रति किलोग्राम

भिंडी-34 रुपए, 39-43 रुपए ,41-56 रुपए प्रति किलोग्राम

छोटा प्याज-36 रुपए, 41-46 रुपए, 43-59 रुपए प्रति किलोग्राम

बड़ा प्याज-26 रुपए, 30-33 रुपए, 31-43 रुपए प्रति किलोग्राम

आलू-31 रुपए,36-39 रुपए, 37-51 रुपए प्रति किलोग्राम

टमाटर-16 रुपए, 18-20 रुपए, 19-26 रुपए प्रति किलोग्राम

गोभी-25 रुपए, 29-32 रुपए, 30-41 रुपए प्रति किलोग्राम

गोरखपुर

Vegetable prices: उत्तर प्रदेश में सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कीमत में आई जबरदस्त उछाल

Vegetable prices: उत्तर प्रदेश में सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कीमत में आई जबरदस्त उछाल

छोटा प्याज- 38 रुपये, 44-48 रुपये, 46-68 रुपए प्रति किलोग्राम

हरी मिर्च- 41 रुपये, 47-52 रुपये, 49-68 रुपये प्रति किलोग्राम

गोभी -25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये प्रति किलोग्राम

बड़ा प्याज- 25 रुपये, 29-32 रुपये, 30-41 रुपये प्रति किलोग्राम

करेला -30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपए प्रति किलोग्राम

भिंडी -34 रुपये, 39-43 रुपये, 41-56 रुपए प्रति किलोग्राम

आलू- 31 रुपये, 36-39 रुपये ,37-51 रुपये प्रति किलोग्राम

टमाटर -19 रुपये 22-24 रुपये 23-31 रुपए प्रति किलोग्राम ।

Read More-Gold and Silver Rates: सोने चांदी के नए रेट हुए जारी, खरीददारों के पास अच्छा मौका, कीमत में आई भारी गिरावट

Tags: Vegetable Prices, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, सब्जियां,