Vegetables Price : सब्जियों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, खाने की थाली से सब्जियां हुई गायब, दाल से चलाना पड़ रहा काम

By Satyodaya On July 31st, 2022
Vegetables Price : सब्जियों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, खाने की थाली से सब्जियां हुई गायब, दाल से चलाना पड़ रहा काम

Vegetables Price : इन दिनों महंगाई ने वैसे भी कमर तोड़ रखी है इधर बारिश की वजह से सब्जियों का तो रिकॉर्ड ही टूट गया है सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आई है। अलीगढ़ में सब्जियों की कीमतों ने तो रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है। हालांकि अलीगढ़ में बारिश नहीं हो रही है। लेकिन अन्य जिलों में बारिश हो रही है जिसके चलते अलीगढ़ में सब्जियां महंगी हो गई है दरअसल जिले में सब्जियों की अधिकतर आवाज दूसरे जिले से ही होती है।

बारिश के चलते जो सब्जी पहले20 रुपए किलो बेची जा रही थी। वही अब 40 रुपए और 60 रुपए बेची जा रही है। आइए जानते हैं इस वक्त सब्जियां कितने रेट पर बेची जा रही हैं हरियाणा में सब्जियों की कीमत क्या है।

इन सब्जियों की कीमतों में आई उछाल

Vegetables Price

शिमला मिर्च- अब 140 रुपए पहले 80 रुपए।

नींबू- अब100 रुपए पहले 80 रुपए

काशीफल-अब 30 रुपए पहले 20 रुपए

करेला,अब 60रुपये पहले40 रुपए

मटर-अब120 रुपए पहले 80 रुपए

आलू्-अब30 रुपए पहले25 रुपए

फूलगोभी-अब 120 रुपए पहले80 रुपए

बैंगन-अब 40 रुपए पहले 30 रुपए

खीरा-अब 40 रुपए पहले 30 रुपए

तोरई- अब 40 रुपए पहले 20 रुपए

लौकी-अब 40 रुपए पहले20 रुपए

पालक- अब40 रुपए पहले 20 रुपए

भिंडी-अब 40 रुपए पहले 30 रुपए

ये सस्ती हुई सब्जियां

vegetables

काशीफल -पहले30 रुपए अब 25 रुपए

टमाटर- पहले 50 रुपए अब 30 रुपए

अरबी-पहले60 रुपए अब40 रुपए

प्याज-अब30 रुपए पहले40 रुपए

सब्जी महंगाई से लोगों का हुआ हाल- बेहाल

जब से अलीगढ़ में सब्जियों की महंगाई की मार लोगों पर पड़ी है तब से हर आदमी परेशान हो चुका है। राम विहार कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप चौहान ने बताया है कि सब्जी के रेट बढ़े हुए हैं दाल से काम चलाना पड़ता है थाली में से खाने की सब्जियां गायब हो चुकी हैं। वही जो सब्जियां मिल रही है उनकी क्वालिटी भी सही नहीं है। सब्जी व्यापारी पंकज ने बताया है कि स्थानीय किसानों से उपलब्ध सब्जियों पर कोई दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।

इनका कहना है कि सब्जियों की आवक कम होने से रेट बढ़ाए गए हैं। वही आपको बता दे अलीगढ़ में सब्जियों की मार इतनी तगड़ी हो चुकी है हर आदमी परेशान हो चुका है धनिया100रुपये किलो बेचा जा रहा था अब 200 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। शिमला मिर्च 80रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही थी अब140 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है।
Read More-Mustard Oil: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल की कीमत, जानिए अब क्या रह गई है कीमत

Tags: महंगाई, सब्जियों की कीमत,