TOMATO के साथ शिमला मिर्च के भी बढ़े दाम , जानें और भी हरी सब्जियों के रेट

By SM MEDIA On January 6th, 2022
TOMATO

Tomato& potato-onion price:सर्दियों का मौसम में हो रही बारिश की वजह से सब्जियों के भाव(vegetable price)बढ़ते जा रहे हैं. लगातार हफ्ते भर से हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज के दामों में कोई कमी नहीं देखने को मिली है. इन दिनों टमाटर(tomato) के साथ हरी मिर्च(green chilli) और फूलगोभी(cauliflower) भी खूब इतरा रहे हैं. चलिए जानते हैं आज बाजार में हरी सब्जी(green vegetable) के क्या भाव हैं.

TOMATO के साथ शिमला मिर्च भी हुई लाल

इन दिनों बाजार में सब्जियों के भाव आम लोगों के बजट को पूरी तरह से हिला दिया है. रोजाना सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में अगर आज TOMATO की कीमतों की बात करें तो बाजार में TOMATO 45 रूपये किलों वहीं ऑनलाइन लेने पर ये 50 के भाव से मिल रहे हैं. वहीं शिमला मिर्च(capsicum) की बात करें तो इसने भी TOMATO को देखकर अपने तेवर बदल लिए हैं. इसकी कीमत आज 100 के पार हो गई हैं.

TOMATO और शिमला मिर्च के अलावा अगर हम फूलगोभी और पत्तागोभी की बात करें तो इनके भाव भी इन दिनों कम नहीं हो रहे हैं. जोकि इस मौसम मौसम में हमेशा ये बाजार में बड़े ही सस्ते दामों में बिकते थे. हालांकि बाजार में आज फूलगोभी 40 रूपये जबकि पत्तागोभी 30 रूपये की कीमत से इल रही है.

अगर इस कड़ाके की ठंड में आप गाजर(carrot) का हलवा बनाने और खाने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमतें आपकी सोच पर पानी फेर सकती हैं. क्योंकि बाजार में 10 से 15 रूपये किलो मिलने वाले गाजर 40 के भाव में बिक रहे हैं जबकि ऑनलाइन इनकी कीमत 120 रूपये किलो है. इसी तरह हरी मिर्च, सेम, बींस(beans), सभी कीमतें 80 के पार जबकि मटर 60 रूपये किलो के भाव से बेचीं जा रही है. वहीं अगर पालक(spinach), सोया-मेथी(soya-fenugreek) की बात करें तो आज इनके भी बाजार गर्म हैं.

आलू के साथ प्याज के बढ़े भाव

आलू(potato) की कीमतें बाजार में लगातार कम होने बजाए बढ़ती जा रही है. आज बाजार में आलू 30 रूपये किलो जबकि ऑनलाइन 50 रूपये किलो के भाव से मिल रही हैं. वहीं अगर प्याज की बात करें तो आज मार्केट में प्याज(onion) 40 रूपये किलो जबकि ऑनलाइन 50 रूपये किलो के भाव से बेचीं जा रही हैं. ऐसे में अगर आज मार्केट में आप सब्जी लेने जाते हैं. यहां कीमतें जरुर देखें.

Tags: टमाटर के भाव, शिमला मिर्च की कीमत, हरी मिर्च,