Vegetables Price: प्याज की कीमतें हुई पहले से आधी, जानिए क्या हैं अब हरी सब्जियों के दाम, जानिए नई कीमत

By Satyodaya On March 31st, 2022
vegetables

Vegetables Price: पूरे भारत देश में महंगाई की वजह से आम आदमी की जेब ढ़ीली होती जा रही है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। जिसकी वजह से आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। अब तो खाने पीने की सब्जियों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जैसे ही गर्मी शुरू हुई है सब्जियों की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। क्योंकि गर्मियों में सब्जियों की पैदावार कम होती है और महंगाई बढ़ जाती है। आइए जानते हैं दिल्ली सहित हरियाणा और शिमला, हरिद्वार में सब्जियों की कीमत क्या है।

हरियाणा


अदरक-70-75 रुपए प्रति किलोग्राम,
मशरूम-110-115 रुपए प्रति किलोग्राम,
शिमला मिर्च-70-75 रुपए प्रति किलोग्राम,
मूली-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
हरी मिर्च-80-85 रुपए प्रति किलोग्राम,
पुदीना 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
चुकंदर-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम,
भिंडी-80-85 रुपए प्रति किलोग्राम,
लौकी-30 रुपए प्रति किलो ग्राम
पेठा-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
चपन कद्दू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
कद्दू-30 रुपए प्रति किलोग्राम,
बैंगन-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम,
तोरई- 90 रुपये प्रति किलोग्राम,
ककड़ी-90 रुपए प्रति किलोग्राम,
गाजर-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम,
गोभी-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
टमाटर-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम,
खीरा-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम,
पालक-40-45 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज-25-30 रुपए प्रति किलोग्राम,
मेथी-30-35 रुपए प्रति किलोग्राम,
धनिया-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम,
नींबू-100 रुपए प्रति किलोग्राम,

हरिद्वार में पहले से सस्ती हुई सब्जी

लौकी-पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
आलू-पहले 30 अब रुपये किलोग्राम
गाजर -पहले 80 अब 40 रुपए किलोग्राम
पत्ता गोभी- पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम
शिमला मिर्च-पहले 100 अब 60 रुपए किलोग्राम
करेला-पहले 45 अब40 रुपए किलो ग्राम
कद्दू-पहले 40 अब 30 रुपए किलो ग्राम
बैंगन-पहले 40 अब 30 रुपए किलो ग्राम
गोभी-पहले 80 अब60 रुपए किलो ग्राम
मटर-पहले 140 अब 120 रुपए किलोग्राम
टमाटर -पहले 80 अब 60 रुपए किलो ग्राम,
प्याज-पहले 50 अब 40 रुपया किलोग्राम,

दिल्ली

अरवी-50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
फूलगोभी- 45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
जिमीकंद-75-80 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा-40-40 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी-25-30 रुपए प्रति किलोग्राम
मूली-10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
चुकंदर-45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
लंबा बैंगन-10-12 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर-50-55 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च-55-60 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर-40-50 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला-60-70 रुपए प्रति किलोग्राम
मटर-30-40 रुपए प्रति किलोग्राम
विंस-80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी-35-40 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल- 80-90 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी-20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
टिंडा-80-100 रुपए प्रति किलोग्राम
सेम-45-50 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-40-45रुपए प्रति किलोग्राम

शिमला

अदरक -60 रुपये प्रति किलोग्राम,
बंद गोभी-30 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी -80 रुपये प्रति किलोग्राम
गाजर -30 रुपये प्रति किलोग्राम
टमाटर- 35 रुपये प्रति किलोग्राम
मूली-20 रुपए प्रति किलोग्राम
फूलगोभी- 35 रुपये प्रति किलोग्राम
लौकी -20 रुपये प्रति किलोग्राम
खीरा- 30 रुपये प्रति किलोग्राम
कटहल-40 रुपए प्रति किलोग्राम
शलगम -20 रुपये प्रति किलोग्राम
जिमीकंद- 35 रुपये प्रति किलोग्राम
पालक- 20 रुपये प्रति किलोग्राम
आलू- 20 रुपए प्रति किलोग्राम
पहाड़ी आलू-25 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज- 40 रुपये प्रति किलोग्राम
मटर -40 रुपये प्रति किलोग्राम
शिमला -मिर्च 70 रुपये प्रति किलोग्राम

Read more- Vegetables Price: 80 रुपये पार हुए परवल-तोरई, तो आलू के भी बढ़े भाव, जानें प्याज और हरी सब्जियों के नए दाम

Tags: VEGETABLES PRICE,