Vegetable prices: हरी सब्जियों ने तोड़ी आम जनता की कमर, 30 रूपये तक महंगे हुए दाम, जानिए क्या है नई कीमत

By Satyodaya On July 29th, 2022
हरी सब्जियों ने तोड़ी आम जनता की कमर, 30 रूपये तक महंगे हुए दाम, जानिए क्या है नई कीमत

Vegetable prices: देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की हालत खराब कर रखी है। महंगाई का असर सीधे आम आदमी की जेब पर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है वही बरसात की वजह से फल और सब्जियों में जबरदस्त उछाल आया है।

इस वक्त सब्जियों पर 10 से 30 रुपए तक इजाफा देखने को मिल रहा है। कांवरियों की वजह से भी सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है दरअसल आपको बता रहे कांवरियों की वजह से रूट बंद होने के फल और सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके चलते मंडियों में सब्जियों की कमी आ रही है और कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कुछ सब्जियों का स्टाक जमा कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस वक्त लोकल सब्जियां किस भाव पर बेची जा रही हैं।

जानिए फल और सब्जियों के ताजा रेट

vegetables
तोरई-15 से16 रुपए और 20से22 रुपए

हरा धनिया-70 से80 रुपए और200 से250 रुपए

नींबू-50से 60 रुपए और 80 से100 रुपए

टमाटर- 15 से 16 रुपए और18 से 20 रुपए

भिंडी- 12 से 15 रुपए और 30 से 35 रुपए

बैंगन- 12 से 14 रुपए और 18 से 20 रुपए

टिंडा- 10 से 12 रुपए और 15 से 18 रुपए

लौकी -12 से 13 रुपए और 18 से 20 रुपए

गंगाफल -8 से 10 रुपए और 15 से 16 रुपए

करेला- 14 से 15रुपये और 18 से 20 रुपए

आम- 40 से 50 रुपए,50 से 60 रुपए

मौसमी -80 से 90 रुपए, 100 से 110 रुपए

केला- 40 से 50 रुपए, 60 से 70 रुपए

नासपाती- 40 से 50 रुपए, 60 से 70 रुपए

सेब- 180 से 200 – 220 रुपए

अनार -100 से 120रुपये, 140 से 150 रुपए

सब्जियों की महंगाई से आम जनता है परेशान

Vegetables Price

सलीम खान ने बताया कि कांवड़ की वजह से फल सब्जियों की आवाजाही बंद तो नहीं होती है रोड बंद होने की वजह से वाहनों को घूमकर जाना पड़ता है और जिसके चलते यह अपने भाड़े का खर्च निकालते हैं। इसी के चलते सब्जियां महंगी हो रही है। साधना एक ग्रहणी है उन्होंने बताया की बरसात और काम की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन कंवर की वजह से सब्जियों की सप्लाई में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मंडियों में भी सब्जियां महंगी नहीं है। लेकिन फिर भी बाजारों में सब्जियां महंगी बेची जा रही हैं। वही रानी ने बताया कि जब से सावन का महीना चला है तब से फल और सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों की शॉर्टेज बताकर लोग मनमाने पैसे लूट रहे हैं। सब्जियों की चिंता में जमा होने से घर का बजट भी गड़बड़ा गया है।

Read More-Mustard Oil: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है अब नई कीमत

Tags: Vegetable Prices, सब्जियों की कीमत,