Vegetables Price: तीन गुना हुई सब्जियों की कीमत, बाजार जाने से पहले चेक कर लीजिए भाव

By Satyodaya On July 26th, 2022
Vegetables Price

Vegetables Price: देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की हालत खराब कर रखी है, पेट्रोल-डीजल से लेकर एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा देखने को मिला है। वहीं अब खाने-पीने की चीजों में भी जबर्दस्त उछाल आया है। सब्जियों की कीमत में तो आम आदमी के किचन का बजट ही बिगाड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 हफ्ते के दौरान सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है प्रति सब्जी पर जो सब्जी 15रुपये मिल रही थी, वह 20 रुपए में मिल रही है जो सब्जी 40 रुपए में मिल रही थी वह 60 रुपए में हो गई है। बारिश की वजह से सब्जियों का बजट ही बिगड़ गया है। दरअसल बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में सब्जियों की फसल खराब हो गई है और पैदावार अच्छी ना होने के चलते हैं सब्जी की कीमत में जबरदस्त उछाल आ गई।

राजाजीपुरम सब्जी मंडी, दुबग्गा सब्जी मंडी, अलीगंज सब्जी मंडी, लखनऊ की इन सब्जी मंडियों में जबरदस्त उछाल आया है।

सब्जी महंगी होने की वजह से हर आदमी है परेशान

vegetables

जब से सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है तब से हर आदमी काफी परेशान हो चुका है रसोई का बजट ही बिगड़ गया है। दरअसल ग्रहणी रीना ने बताया है कि रसोई का और घर का बजट ही बिगड़ गया है सब्जियों की महंगाई ने हर आदमी की हालत खराब कर रखी है 200 रुपए की सब्जियों में एक हफ्ता निकल जाता था, लेकिन अब 500रुपये में बस 3 दिन की सब्जी आ पाती है।

लखनऊ के एक निजी विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे छात्र ईशान रविवार को दुबग्गा सब्जी मंडी में सब्जी लेने पहुंचे थे उन्होंने वहां का हाल बयां किया है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में जबरदस्त उछाल आई है । महंगाई की वजह से अब आम आदमी सब्जी नहीं खरीद पा रहा है।

ईशान का कहना है कि या तो इंसान बाहर रहकर पढ़ाई कर ले और यह तो सब्जी खा ले। मोहम्मद फारुख ने बताया कि उनके घर में खाने की थाली में से सब्जियां ही गायब हो गई हैं वह दाल से काम चला रहे हैं। मोहम्मद आसिफ का कहना है कि सब्जियां महंगी होने की वजह से घर का बजट ही बिगड़ गया है। आइए जानते हैं सब्जियों के नए रेट और पुराने रेट।

सब्जियों के पहले और अब तक के दाम

टमाटर -पहले40 रुपए प्रति किलोग्राम अब 80 रुपए प्रति
पालक-पहले 20 रुपए अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
भिंडी-पहले 30 रुपए अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरई-पहले 30 रुपए अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू-पहले 20 अब 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी-पहले 30 अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू-पहले 30 रुपए अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल-पहले 15 रुपए अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम
बैंगन-पहले 50 रुपए अब 80 प्रति किलोग्राम
करेला-पहले 30 रुपए अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम

Read More-Oil Rate: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है खाद्य तेलों की कीमत

Tags: Vegetable Price Today, सब्जियों की कीमत, सब्जियों के भाव,