Vegetable Prices: बरसात ने बढ़ाई सब्जियों की कीमत, आम आदमी के जेब पर पड़ा एक और मार, जानिए नई कीमत

By Satyodaya On July 21st, 2022
हरी सब्जियों ने तोड़ी आम जनता की कमर, 30 रूपये तक महंगे हुए दाम, जानिए क्या है नई कीमत

Vegetable Prices: देश में महंगाई ने वैसे भी कमर तोड़ रखी है। इन दिनों महंगाई की मार आम आदमी से नहीं पा रहा। इधर भारी बारिश ने भी लोगों पर कहर ढा रखा है। जिसके चलते बारिश ने खाने-पीने की सब्जियों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से सब्जियों की फसल मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है जिसके चलते सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है। खेतों में पानी काफी भर चुका है। जिसके चलते सब्जियां निकल नहीं पा रही है।

सब्जियां समय पर मंडी में नहीं पहुंच पा रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सब्जियों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल आ गया है । तो आइए जानते हैं कि आखिर उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में इस वक्त सब्जियों की कीमतों में इतना उछाल आया और किस कीमत पर सब्जियां बेची जा रही हैं।

गोरखपुर में सब्जियों के मार्केट रेट, रिटेल प्राइस, मॉल प्राइस

vegetables
प्याज-25 रुपए, 29-32 रुपए,30-41 रुपए।
छोटा प्याज-31रुपये,36-39 रुपए,37-51 रुपए।
भिंडी-36 रुपए,43-47 रुपए ,44-61 रुपए।
हरी मिर्च-40 रुपए,46-51 रुपए,48-66 रुपए।
करेला-30 रुपए,35-38 रुपए,36-50 रुपए।
गोभी-25 रुपए,29-32 रुपए,30-41 रुपए।
आलू-27 रुपए,31-34 रुपए,32-45 रुपए
टमाटर-20 रुपए,23-25 रुपए,24-33 रुपए

आगरा में सब्जियों के मार्केट प्राइस, रिटेल प्राइस, मॉल प्राइस

Vegetable Prices: सब्जियों की कीमतों ने उड़ाए सबके होश, जारी हुए ताजा रेट, फटाफट चेक करें नया भाव

छोटा प्याज- 34 रुपये 39-43 रुपये 41-56 रुपये
हरा मिर्च -32 रुपये 37-41 रुपये 38-53 रुपये
करेला- 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये
भिंडी 32 रुपये 37-41 रुपए,38-33 रुपए।
आलू- 33 रुपये 38-42 रुपये 40-54 रुपये टमाटर -16 रुपये 18-20 रुपये 19-26 रुपये
गोभी -28 रुपये 32-36 रुपये 34-46 रुपये

लखनऊ में सब्जियों के दाम सब्जी मार्केट प्राइस, रिटेल प्राइस ,मॉल प्राइस

vegetables

आलू- 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये टमाटर- 19 रुपये 22-24 रुपये 23-31 रुपए
हरा मिर्च- 32 रुपये 37-41 रुपये 38-53 रुपये
करेला -34 रुपये 39-43 रुपये 41-56 रुपये।
बड़ा प्याज -22 रुपये 25-28 रुपये 26-36 रुपये
छोटा प्याज -38 रुपये 44-48 रुपये 46-63 रुपए
गोभी- 29 रुपये ,33-37 रुपये ,35-48 रुपये

वाराणसी में सब्जियों के मार्केट प्राइस, रिटेल प्राइस, मॉल प्राइस

Vegetables Price

करेला- 37 रुपये 43-47 रुपये 44-61 रुपये
भिंडी- 34 रुपये 39-43 रुपये 41-56 रुपये
टमाटर- 18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपये
गोभी- 28 रुपये 32-36 रुपये 34-46 रुपये
बड़ा प्याज -24 रुपये 28-30 रुपये 29-40 रुपये
छोटा प्याज- 34 रुपये 39-43 रुपए
हरा मिर्च- 26 रुपये 30-33 रुपये 31-43 रुपये।
आलू- 29 रुपये 33-37 रुपये 35-48 रुपये टमाटर -18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपये।

नोएडा में सब्जियों के मार्केट प्राइस, रिटेल प्राइस, मॉल प्राइस

CAULIFLOWER
गोभी 29 रुपये 33-37 रुपये 35-48 रुपये।
हरा मिर्च -31 रुपये 36-39 रुपये 37-51 रुपये ।
करेला- 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये।
बड़ा प्याज -20 रुपये 23-25 रुपये 24-33 रुपये
छोटा प्याज- 30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये।
भिंडी- 31 रुपये 36-39 रुपये 37-51 रुपये
आलू -34 रुपये 39-43 रुपये 41-56 रुपये टमाटर- 18 रुपये 21-23 रुपये 22-30 रुपये।
बड़ा प्याज -20 रुपये 23-25 रुपये 24-33 रुपये
छोटा प्याज -30 रुपये 35-38 रुपये 36-50 रुपये’

ALSO READ-Oil Rate: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है खाद्य तेलों की कीमत

Tags: Vegetable Prices, सब्जियों के दाम, सब्जी मार्केट,