आज 5,109 रुपए प्रति ग्राम मिल रहा GOLD, जल्द खरीदें 4 मार्च तक है आखिरी मौका

By SM MEDIA On February 28th, 2022
GOLD

SBGs 2021-2022: रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर देश नहीं पूरी दुनिया के बाजार में देखने को मिल रहा है. आने वाले टाइम बाजार में महंगाई अपने चरम पर होगी. ऐसे में इस दौरान लोग सेविंग के तौर पर सोना(gold) रखना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं. हमारे इंडिया में सबसे ज्यादा GOLD खरीदा जाता है. क्योंकि किसी आपात स्थिति में यह आपके लिए बेहतर निवेश साबित हो सकता है. ऐसे में सरकार की तरफ से सोने में निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 (Sovereign Gold Bond Scheme- 2021-2022) की 10वीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रही है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) इन इस सीरीज के लिए सोने की कीमत तय कर दी है. इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोने की कीमत(gold price) 5,109 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है. इस तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी. इस तरह डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशक महज 5,059 रुपए प्रति ग्राम की दर से इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकते हैं.

जानिए क्या है निवेश की लिमिट

वहीं अगर इस GOLD में निवेश की बात करें तो कोई भी व्यक्ति कम से कम एक ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है. दूसरी तरफ, व्यक्तिगत और HUFs एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा चार किलोग्राम सोने तक का बॉन्ड ही खरीद सकता है. वहीं ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम तक तय की गई है.

ये भी पढ़ें:GOLD के साथ चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज बाजार में 10 ग्राम सोने की कितनी है कीमत  

जानकारी के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 10वीं सीरीज में आप 28 फरवरी से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. वहीं इस बांड की अंतिम तारीख 4 मार्च है.

जानें इस स्कीम में पैसे लगाने के फायदे

दरअसल फिजिकल GOLD की डिमांड में कमी लाने के लिए सरकार ने नवंबर 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी. गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश के कई फायदे हैं. आरबीआई इस बॉन्ड को भारत सरकार की तरफ से जारी करती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी 8 साल होती है. गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को हर साल 2.5 फीसद का ब्याज भी मिलता है.

Tags: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम,