Sovereign Gold Bond: कल से सरकार दे रही सबसे सस्ता GOLD खरीदने का मौका, बस इतने रुपये ग्राम होगी कीमत

By RAHUL SINGH On February 27th, 2022
GOLD PRICE

अगर आप इन दिनों सस्ता सोना(gold)खरीदने की सोच रहे है तो ये मौका आपके लिए बेहद ख़ास है. 28 फरवरी से 4 मार्च तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Sovereign Gold Bond Scheme) 2021-2022 के तहत आप फिर से एक बार सस्ता GOLD खरीद सकते हैं. क्योंकि 28 फरवरी से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दसवीं सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme – 10 Series) की बिक्री शुरू होने जा रही है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिनों तक चलेगी.

इस दौरान लोगों के पास सर्राफा बाजार से कम दाम में GOLD खरीदना का सबसे अच्छा मौका होगा. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आरबीआई (RBI) सरकार की तरफ से जारी करता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 5,109 रुपये प्रति ग्राम है कीमत

आरबीआई के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की दसवीं सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इससे पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की नौवीं क़िस्त के लिए 10 से 14 जनवरी, 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली थी और इस दौरान इश्यू प्राइस 4,786 प्रति ग्राम सोना था.

ऑनलाइन पेमेंट पर मिलेगी छूट

जो ग्राहक ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनको आरबीआई ने 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. इसके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा. इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है 1 तोला सोने की कीमत

जानें कहां से खरीद सकेंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

मंत्रालय के मुताबिक, यह GOLD बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे. बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं की जाती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा GOLD के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना बहुत जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. जानकारी के मुताबिक आवेदन कम से कम 1 ग्राम या उसके  मल्‍टीपल में जारी किए जाते हैं.

Tags: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम,