हफ्ते भर बाद PETROL व डीजल की कीमतें आपको रुलाएंगी खून के आंसू, जानिए ये बड़ी वजह  

By SM MEDIA On March 2nd, 2022
PETROL

रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वहीं इस वार की वजह से महंगाई इन दिनों सातवे आसमान पर है. ऐसे में सोना- चांदी और खाने वाले तेल के बाद पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में भी आग लगने वाली है. ऐसा इसलिए यूक्रेन-रूस वार के चलते कच्चे तेल की कीमतें (Crude Price Rise) पिछले सात सालों के अपने चरम पर पहुंच गई हैं.

जिसका असर भारत पर हफ्तेभर बाद दिखाई देने वाला है. जानकारी के मुताबिक यूपी समेत 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की वजह से पेट्रोल(petrol)-डीजल(diesel) के दाम अभी स्थिर हैं, लेकिन बस चुनाव के खत्म होने के बाद रोजाना PETROL व डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगी. जबकि रूस-यूक्रेन वार की वजह से क्रूड ऑयल का कीमत(crude oil price) इन दिनों 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार हो गई हैं.

PETROL व डीजल के तेजी से बढ़ेंगे भाव

बीतें 3 नवंबर से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में जेपी मार्गन के मुताबिक, स्पॉट ब्रेंट(spot brent) (105 डॉलर प्रति बैरल) और डीजल की कीमतों पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को 5.70 रुपये प्रति लीटर मार्जिन 2.5/लीटर का नुकसान हो रहा है. हम निवेशकों को सावधान करेंगे कि कच्चे तेल, डीजल और विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह दिन-प्रतिदिन बदलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:PETROL व डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानें कच्चे तेल का दाम बढ़ने से भारत में क्या हुआ असर  

ऐसे में अगर हम ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो उसकी कीमतें बुधवार को 111.56 डॉलर प्रति बैरल थी, जो पिछले बंद से 6.59% अधिक थी. इंटरनेशनल मार्केट में लगातार इसकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पेट्रोल पर 5.7 रुपये प्रति लीटर का इन दिनों नुकसान कर रहा है.

जानें ऑयल मिनिस्ट्री ने क्या कहा

ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड सेल (PPAC) की अनुसार, 1 मार्च को भारत में कच्चे तेल की खरीदारी 102 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ जाएगी. जो अगस्त 2014 के बाद सबसे ज्यादा है. यूपी उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 फरवरी को है और मतों की गिनती 10 मार्च को होनी है. जिसके बाद PETROL व डीजल में 9 रुपये लीटर की बढ़त की जाएगी

Tags: डीजल की कीमत, पेट्रोल के भाव,