होली से पहले खरीद लें सरसों तेल, आसमान छूने वाली है कीमत, जानिए नये भाव

By SM MEDIA On March 13th, 2022
GROUNDNUT OIL

Edible oil prices: रूस-युक्रेन वार(Russia-ukrain war) की वजह से दुनियाभर के साथ भारत में महंगाई अपने चरम पर है. पेट्रोल-डीजल, सोने व चांदी के भाव आमजन की कमर तोड़ रहे हैं. वहीं शनिवार को शिकागो एक्सचेंज (Chicago Exchange) में तेजी के साथ तेल-तिलहन बाजार (Oilseeds Market) में सरसों तेल (Mustard oil), मूंगफली (Groundnut oil), बिनौला तेल (Cottonseed Oil), सोयाबीन तेल-तिलहन (Soybean Oil-Oilseeds) और सीपीओ एवं पामोलीन तेल (CPO and Palmolein Oil) समेत सभी खाने वाले तेल (Edible Oil) के कीमतों में गिरावट देखने मिल रही है.

सूरजमुखी के तेलों के आवक में आई कमी

बता दें रूस-यूक्रेन वार(Russia Ukraine War) की वजह से सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil) की आवक काफी कम हो गयी है और इस तेल की आपूर्ति अर्जेन्टीना से की जा रही है. अर्जेन्टीना में सूरजमुखी तेल का दाम बढ़कर 2,300 डॉलर प्रति टन हो गया है जिसका रिफाइंड तेल देश में करीब 200 रुपये किलो पड़ता है. इस दाम के मुकाबले GROUNDNUT OIL लगभग 40 रुपये किलो सस्ता है. यही वजह हैं सूरजमुखी तेलों की आपूर्ति अब GROUNDNUT OIL से की जा रही है. यह सरसों व मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में सुधार की खास वजह है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरसों तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

आयातित तेल महंगे

बता दें बाजार में सीपीओ की विशेष मांग नहीं है और लोग पामतेल के भाव के आसपास के पामोलीन की खरीद पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. विदेशों में इन तेलों की कीमतें काफी ज्यादा हैं. जिससे इनमें काफी सुधार आया है. वहीं स्थानीय मांग की वजह से बिनौलातेल के भाव में कमी देखने को मिली है. हालांकि सरसों तेल व तिलहन की आवक बाजार में बढ़ गई है. जिसकी वजह से सरसों के तेल इन दिनों सस्ते दामों पर मिल रहे हैं.

यहां देखें कीमतें

सरसों तिलहन – 7,725-7,750 रुपये.

मूंगफली – 6,850 – 6,945 रुपये.

GROUNDNUT OIL मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,020 रुपये.

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,645 – 2,835 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 16,300 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,500-2,600 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,550-2,650 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,150 रुपये.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,810 रुपये.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,720.

सीपीओ एक्स-कांडला- 15,150 रुपये.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,350 रुपये.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,700 रुपये.

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,450 रुपये .

सोयाबीन दाना – 7,775-7,825 रुपये.

सोयाबीन लूज 7,475-7,575 रुपये.

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये.

Tags: मूंगफली तेल की कीमत,