Vegetables Price: 80 रुपये पार हुए परवल-तोरई और गोभी, तो आलू के भी बढ़े भाव, जानें प्याज और हरी सब्जियों के नए दाम

By Satyodaya On March 28th, 2022
Vegetable prices: सब्जियों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, खाने की थाली से मनपसंद सब्जियां हुई गायब

Vegetables Price: हर दिन देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है। अभी तक तो यह सिर्फ पेट्रोल डीजल में दिखाई दे रहा था, लेकिन अब ये सब्जियों पर भी महंगाई का असर दिखाई देने लगा है। महंगाई सब्जियों पर आने की सबसे बड़ी वजह गर्मी बताई जा रही है। कहा जा रहा है गर्मी की वजह से सब्जियों की पैदावार कम हो रही है और यही कारण है कि सब्जियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं।

ज्ञात हो कि देश भर में महंगाई बढ़ रही है। महंगाई बढ़ने की एक वजह कई दिनों से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध भी है जो कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर पूरी दुनिया पर दिखाई दे रहा है। भारत पर साफ तौर पर इसका असर देखा जा सकता है। घरेलू बाजारों में पेट्रोल डीजल सहित रोजमर्रा की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं। उसी कड़ी में सब्जियों का नाम भी शामिल हो गया है। अब सब्जियों के रेट भी हाई हो चुके हैं।

गर्मी है रेट बढ़ने का कारण

Vegetables Price

अभी तो केवल मार्च महीना ही चल रहा है,लेकिन गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसका सीधा असर सब्जियों के रेट पर पड़ रहा है। ज्ञात हो कि आम जनता के लिए इस समय बुरा दौर चल रहा है। सब्जियों के दाम उछलने की वजह से लोगों को जेब ढीली करनी पड़ रही। आइए जानते हैं आपके शहरों में क्या है सब्जियों के रेट।

दिल्ली में सब्जियों के रेट

60-70 रुपए प्रति किलोग्राम में करेला
30-40 रुपए प्रति किलोग्राम में मटर
40-50 रुपए प्रति किलोग्राम में टमाटर
35-40 रुपए प्रति किलोग्राम में भिंडी
80- 90 रुपए प्रति किलोग्राम में बींस
80-100 रुपए प्रति किलोग्राम में टिंडा
80-90 रुपए प्रति किलोग्राम में परवल
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में लौकी
40-45 रुपए प्रति किलोग्राम में बैंगन
45-50 रुपए प्रति किलोग्राम में सेम
50-55 रुपए प्रति किलोग्राम में गाजर
10-12 रुपए प्रति किलोग्राम में मूली
45-50 रुपए प्रति किलोग्राम में चुकुंदर
10-12 रुपए प्रति किलोग्राम में लंबा बैगन
25-30 रुपए प्रति किलोग्राम में पत्ता गोभी
40- 50 रुपए प्रति किलोग्राम में खीरा
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में आलू
45- 50 रुपए प्रति किलोग्राम में फूल गोभी

हरियाणा में रेट

70-75 रुपए प्रति किलोग्राम में शिमला मिर्च
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में मूली
70-75 रुपए प्रति किलोग्राम में अदरक
110-115 रुपए प्रति किलोग्राम में मशरूम
80-85 रुपए प्रति किलोग्राम में हरी मिर्च
80-85 रुपए प्रति किलोग्राम में भिण्डी
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में पुदीना
30-40 रुपए प्रति किलोग्राम में चुकंदर
30 रुपए प्रति किलोग्राम में लोकी
25 रुपए प्रति किलोग्राम में पेठा
30 रुपए प्रति किलोग्राम में कद्दू
90 रुपए प्रति किलोग्राम में तोरई
30-40 रुपए प्रति किलोग्राम में बैंगन
90 रुपए प्रति किलोग्राम में ककड़ी

40-45 रुपए प्रति किलोग्राम में मटर
30-35 रुपए प्रति किलोग्राम में गाजर
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में आलू
30-35 रुपए प्रति किलोग्राम में टमाटर
30-35 रुपए प्रति किलोग्राम में गोभी
25-30 रुपए प्रति किलोग्राम में प्याज
30-35 रुपए प्रति किलोग्राम में खीरा
40-45 रुपए प्रति किलोग्राम में पालक
20-25 रुपए प्रति किलोग्राम में धनिया
30-35 रुपए प्रति किलोग्राम में मेथी
100 रुपए प्रति किलोग्राम में नींबू

शिमला में सब्जियों का रेट

60 रुपये प्रति किलोग्राम में अदरक
80 रुपये प्रति किलोग्राम में भिंडी
30 रुपये प्रति किलोग्राम में गाजर
30 रुपये प्रति किलोग्राम में बंदगोभी
35 रुपये प्रति किलोग्राम में टमाटर
35 रुपये प्रति किलोग्राम में फूलगोभी
20 रुपये प्रति किलोग्राम में लौकी
20 रुपये प्रति किलोग्राम मूली
30 रुपये प्रति किलोग्राम में खीरा
20 रुपये प्रति किलोग्राम में शलगम
40 रुपये प्रति किलोग्राम में कटहल
20 रुपये प्रति किलोग्राम में पालक
25 रुपये प्रति किलोग्राम में पहाड़ी आलू
20 रुपये प्रति किलोग्राम में आलू
70 रुपये प्रति किलोग्राम में शिमला मिर्च

हरिद्वार में रेट

Vegetables Price

पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम में टमाटर
प्याज- पहले 50 अब 40 रुपए किलोग्राम में
पहले 80 अब 60 रुपए किलोग्राम में गोभी
पहले 140 अब 120 रुपए किलोग्राम में मटर
पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम मेंकद्दू
पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम में बैगन
पहले 45 अब 40 रुपए किलोग्राम में करेला
पहले 100 अब 60 रुपए किलोग्राम में शिमला मिर्च
पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम में लौकी
पहले 40 अब 30 रुपए किलोग्राम में पत्ता गोभी
पहले 80 अब 40 रुपए किलोग्राम में गाजर
पहले 30 अब 25 रुपए किलोग्राम में आलू

इसे भी पढ़ें-Vegetables Price: 80 रुपये पार हुए परवल-तोरई, तो आलू के भी बढ़े भाव, जानें प्याज और हरी सब्जियों के नए दाम

Tags: VEGETABLES PRICE,