Pulses Price: खाद्य सामग्री हुई महंगी, चावल, आटा और दाल खरीदने से पहले जान लीजिए क्या हैं कीमतें

By Satyodaya On July 21st, 2022
Pulses Price: खाद्य सामग्री में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल, आटा ,दाल चावल, से लेकर साबूदाना हुआ महंगा

Pulses Price: देश में इस वक्त हर चीज पर महंगाई बढ़ रही है आम आदमी की हालत खराब हो चुकी है। अब एक बार फिर से आटा, दाल, चावल पर इतनी महंगाई बढ़ गई है कि आम आदमी की और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल खाद्यान्न पर 5% जीएसटी लागू हो गई हैं। तब से शहर के थोक बाजार और फुटकर बाजार में वस्तुओं पर काफी तेजी देखने को मिल रही है। वस्तुओं के दाम में सात से आठ तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं फुटकर दाम में 12% तेजी दर्ज की जा रही है।

खाद्य सामग्री में आई भारी उछाल

सोमवार को तो बाजार में खाद्य व डेयरी उत्पादन बढ़े हुए दर पर बेचे जाएंगे। दरअसल कल्याण विभाग सुपरमार्केट के होम हब संचालक विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि जो पुराना माल खरीदा हुआ रखा है, उसे उसी दाम पर बेचा जाएगा, लेकिन जो नया माल आया है थोक बाजार से मंगवाया गया है। उन्हें कल से महंगा हो कर बेचा जाएगा।

डेरी उत्पादन भी कल से काफी महंगा हो जाएगा। निर्माता कंपनियों ने भी फुटकर विक्रेताओं को पुरानी पैकिंग को नगद भुगतान पर खरीदने का अवसर दिया गया है लेकिन मंगलवार यानी कल से सभी डेरी उत्पादन बिक्री मूल्य के साथ बाजार में उतर जायेंगे।

जानिए कितना किया गया कीमत में बदलाव

आशीर्वाद आटा 10kg-385/392

इंडिया गेट चावल-5kg-105/112

पतंजलि चावल-10kg -605/635

इंडिया गेट चावल5kg-335/355

फॉर्च्यूनर अरहर दाल-1kg-140/146

फॉर्च्यूनर आटा-10kg-335/341

इंडिया गेट चावल-10kg-520/548

शार्प अरहर दाल1kg-155/162

पारस भोग आटा25kg-660/697

पनीर200 ग्राम-76-81 रुपए

पतंजलि चावल1Kg- 118/125

मट्ठा-15 -16 रुपए

आशीर्वाद आटा 5kg-190/197

डिवाइन साबूदाना500gm-38/46

डिवाइन कुट्टू आटा500gm-56/63

शार्प बेसन500gm-64/67

Read More-Vegetable Prices: बरसात ने बढ़ाई सब्जियों की कीमत, आम आदमी के जेब पर पड़ा एक और मार, जानिए नई कीमत

Tags: आटा, चावल, जीएसटी, दाल,