Pulses Price: आटा चावल और सब्जियों के बाद दालों की कीमत में आई जबरदस्त उछाल, जानिए ताजा भाव

By Satyodaya On August 13th, 2022
Pulses Price: खाद्य सामग्री में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल, आटा ,दाल चावल, से लेकर साबूदाना हुआ महंगा

Pulses Price: देश में बढ़ती महंगाई ने आम जनता की हालत खराब कर रखी है। पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी जबरदस्त है उछाल देखने को मिल रही है वही आपको बता दें खाने -पीने की चीजों में भी जमकर इजाफा देखने को मिल रहा है।हम तो आटा दाल भी खरीदना बहुत मुश्किल लग रहा है। पहले जो अरहर की दाल 105 से लेकर 110 रुपए तक बेची जा रही थी अब वही अरहर की दाल 115 से 120 रुपए प्रति किलो मिल रही है।

आटा चावल मसूर की दाल में भी उछाल देखने को मिल रही है किचन का बजट ही बिगड़ गया है। वही बैड फूड आइटम्स पर पांच फीसद जीएसटी लागू होने के बाद दही लस्सी जैसी कई चीजों पर दाम बढ़ा दिए गए हैं। मैगी , क्रीम ,शैंपू सारी चीजों में जबरदस्त उछाल आया इसकी वजह से अब आम जनता को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है जेब का बजट ही ढीला हो चुका है।

महंगाई से आम जनता परेशान

महंगाई ने रसोई से लेकर जेब का बजट बिगाड़ दिया है। सुनीता कुमारी ने बताया की महंगाई बढ़ती जा रही है इस पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो चुका है। लोगों की सैलरी नहीं आ नहीं पा रही है और लोगों की सैलरी नहीं आ नहीं पा रही है और चीजों पर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है आटा दाल चावल पर इतना उछाल देखने को मिल रहा है। अंजली कुमारी ने कहा अब रसोई का बजट ही बिगड़ गया है।

महंगाई की वजह से रसोई के बजट में 5 00-700 रुपए के बजट में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब 4000रुपये में भी रसोई का सामान नहीं आ पा रहा है। मधु मिश्रा ने कहा है कि किचन में उपयोग होने वाली दैनिक वस्तुएं की कीमतों में थोड़ा थोड़ा इजाफा किया जा रहा है अब तो खाने पीने की चीजों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। रसोई के साथ-साथ जेब का बजट भी ढीला हो गया है।

जानिए खाने -पीने चीजों की कीमतों में कितना हुआ इजाफा

मसूर दाल-पहले80-85 रुपये, अब 90-95 रुपए प्रति किलो

अरहर दाल-पहले 105-110 रुपए अब 115-120 रुपए प्रति किलोग्राम
मूंग दाल-पहले-90-95 रुपए अब 100-150 रुपए प्रति किलोग्राम
चना दाल-पहले 70 रुपए अब 75 रुपए प्रति किलोग्राम

सब्जियों की कीमतें

टमाटर-30 रुपए
बैंगन-40 रुपए
भिंडी-30 रुपए
शिमला मिर्च-100 रुपए
लौकी-30 रुपए
फूलगोभी-40 रुपए
परवल-50 रुपए
पत्ता गोभी-40 रुपए
नेनुआ-30 रुपए
बीन-50 रुपए

Read More-Gold and Silver Rates: शादी के लिए करना है सोने की खरीददारी तो जल्दी करें आसमान छूने वाली है कीमत, जानिए 1 तोला गोल्ड की कीमत

Tags: Pulses Price, आटा, चावल, दाल की कीमत, महंगाई, सब्जि,