Pulse Rate: पिछले 1 साल के मुताबिक इस साल खाद्य सामग्री में आई जबरदस्त उछाल, आटा, चावल,गेहूं और चीनी की कीमतों ने उड़ाए सभी के होश

By Satyodaya On July 31st, 2022
Pulse Rate: पिछले 1 साल के मुताबिक इस साल खाद्य सामग्री में आई जबरदस्त उछाल, आटा, चावल,गेहूं और चीनी की कीमतों ने उड़ाए सभी के होश

Pulse Rate: इन दिनों भले खाद्य सामग्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसलिए 1 साल को देखते हुए आटा तेल चावल दाल में अभी भी तेजी बनी हुई है। पिछले साल आटा दाल चावल जैसी खाद्य सामग्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही थी। पिछले 1 महीने में आटा चावल तेल और दालों के रेट में कमी आई है हालांकि साल भर के मुकाबले कीमतों में अभी भी उछाल बना हुआ है। सेसा तेल की कीमत पिछले 1 महीने में 2.89% गिरावट दर्ज की गई है लेकिन 1 साल की तुलना में 2.87 % महंगाई देखी गई है।

वही हाल है दालों का भी दालों की कीमत में भी उतना ही इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में किन-किन सामग्रियों पर कितने दाम घटे हैं और कितने दाम घटाएं गए हैं।

जानिए दाल और तेलों के ताजा भाव

Pulses Price: खाद्य सामग्री में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल, आटा ,दाल चावल, से लेकर साबूदाना हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजधानी मुंबई में खुदरा भाव चना दाल के पिछले साल 77 रुपए पर था। वहीं अब घटकर इस वक्त 70 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में चना की दाल पिछले साल 75 रुपए थी अब 68 रुपए पर बेची जा रही है। वहीं कोलकाता में पिछले साल 74 रुपए प्रति अब 75 रुपए पर बेची जा रही है। रांची में पिछले साल 72 रुपए पर बेची जा रही थी अब 64 रुपए पर बेची जा रही है।

वही अरहर की दाल दिल्ली में पिछले साल 112 रुपए प्रति किलो पर बेची जा रही थी अब4 रुपए सस्ती होकर 108 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेची जा रही है। वही सरसों तेल दिल्ली में पिछले साल 170 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा था इजाफा होकर 179 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नई में 192 रुपए पर ही टिका हुआ है। सूरजमुखी तेल पिछले साल191 रुपए पर बेचा जा रहा था अब घटकर 107 रुपए पर लिख रहा है। वही पामोलिन तेल 129 रुपए पर बेचा जा रहा था अब बढ़कर 141 रुपए पर बिक रहा है।

चावल, आटा और चीनी की कीमत में हुआ जबरदस्त इजाफा

दाल

भले ही दाल और सरसों तेल की कीमत में राहत देखने को मिली हो लेकिन पिछले साल से अब आटा चावल चीनी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। वहीं अनाज और चीनी की बात करें तो पिछले साल चीनी में 6.10% और आटा में 11.73% महंगा हुआ है। वहीं गेहूं 11.07% और चावल 1.67% लहंगा बेचा जा रहा है। इस वक्त आटा ,चीनी और चावल गेहूं ने हालत खराब कर रखी है। देश में बढ़ती महंगाई ने आम जनता को परेशान कर रखा है। पिछले साल के मुताबिक इस साल, आटा ,चावल गेहूं और चीनी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है।

Read More-Mustard Oil: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल की कीमत, जानिए अब क्या रह गई है कीमत

Tags: Pulse Rate, आटा, गेहूं, चावल, चीनी,