भाजपा की सरकार बनते ही बुजुर्गों की खुली किस्मत, अब हर महीने इन शर्तों पर मिलेंगे रुपये

By SM MEDIA On March 12th, 2022
KISAN MAANDHAN YOJANA

सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कोई न कोई नई योजना निकालती है. ऐसे में अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ उठा रहे हैं तो यह योजना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बता दें सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना(PM Kisan Maandhan Yojana) की शुरुआत की है, जिसके तहत सभी किसानों को महीने में 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लगभग 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिल रही है. पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड(credit card) और पीएम KISAN MAANDHAN YOJANA का फायदा दे रही है. मानधन योजना के लिए किसी भी दस्तावेज की कोई जरूरत नहीं है. वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 रुपये सालभर में पा सकते हैं.

इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी पेंशन

पीएम KISAN MAANDHAN YOJANA के तहत छोटे किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बाद सभी किसानों को हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन दी जाती है. कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम KISAN MAANDHAN YOJANA के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने को चुनने की छूट है. इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम भी कट जाएगा.  जिसके बाद जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000 सालाना मिलने लगेगा इतना ही नहीं अलग से कुछ किस्तें भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें:PETROL PRICE: पुतिन के इस कदम से आसमान छूने वाला है पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम

जानकारी के मुताबिक KISAN MAANDHAN YOJANA के तहत 18-40 साल तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है. हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है.

इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा. अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो महीने में 55 रुपये महीने देंगा होगा. अगर 30 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना पड़ेगा.

Tags: पीएम किसान मानधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,