इन शहरों में बदल गए PETROL व डीजल के दाम, जल्दी चेक करें अपने शहर के भाव

By SM MEDIA On March 1st, 2022
PETROL

petrol-diesel today price: सोना-चांदी(gold-silver), गैस सिलिंडर(gase cylinder) के बाद अब पेट्रोल(petrol)डीजल(diesel) के दामों में सरकारी तेल कंपनियों ने इजाफा कर दिया है. सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च यानी मंगलवार को यूपी, बिहार समेत कई राज्यों की राजधानियों में PETROL डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत कई महानगरों में तेल के दाम स्थिर हैं.

इन शहरों में PETROL डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव

जिसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होने के बाद अब 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं पटना में आज पेट्रोल की कीमतों में 58 पैसे की बढ़त देखी गई है. जिसके बाद आज यानि मंगलवार को वहां पेट्रोल 106.48 रुपये व डीजल 91.63 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बेचा जा रहा है.

इसी तरह जयपुर में भी PETROL 100 के पार जब डीजल 90 के पार मिल रहा है.  ऐसे में अगर गुरुग्राम की बात करें तो वहां पेट्रोल 95.54 रुपये व डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर के भाव से खरीदें जा रहे हैं. इसी तरह नोएडा में भी पेट्रोल 95.36 रुपये और डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:PETROL & DIESEL PRICE: कच्चे तेल के दामों में आई तेजी, जानें भारत में पेट्रोल व डीजल की क्या हैं नई कीमतें

वहीं अगर महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है. मुंबई(Mumbai), चेन्नई(Chennai) और कोलकाता(Kolkata) में पेट्रोल 100 के पर और डीजल 90 के पार मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक PETROL व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ने के बाद उसकी कीमत दोगुनी हो जाती है.

मिनटों में चेक करें पेट्रोल व डीजल के दाम

आप बाजार जाने से पहले पेट्रोल- डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आप इस तरह से जान सकते हैं. PETROL व डीजल की नई कीमतें रोजाना 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं. ऐसे में अगर PETROL व डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो मैसेज के जरिए आसानी से जान सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बस आप अपने फोन से इंडियन ऑयल(IOCL) के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी पा सकते हैं. वहीं, PETROL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम जान सकते हैं.

Tags: डीजल की कीमत, पेट्रोल के भाव,