PETROL & DIESEL PRICE: चुनाव के बाद जारी हुआ पेट्रोल और डीजल का नया दाम, जानें लेटेस्ट कीमत

By SM MEDIA On March 12th, 2022
PETROL

Petrol-diesel today price: रूसयूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर दुनियाभर में कम नहीं हो रहा है. बल्कि इस वार का असर अब सबसे ज्यादा भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है. वहीं अगर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतों(crude oil) में उतार-चढ़ाव लगातार जारी हो जाते हैं. आज यानी शनिवार 12 मार्च को पेट्रोल(petrol)डीजल(diesel) के नए दाम सरकारी तेल कंपनियों ने जारी कर दिए हैं. वहीं 4 महीने बाद भी PETROL व डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल स्थिर हैं.

इन शहरों में PETROL व डीजल के दाम

पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार बदलाव होता जा रहा है. जिसके बाद आज राजधानी दिल्ली में PETROL के भाव 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये में बेचा जा रहा है.

इसके अलावा, एक और महानगर कोलकाता में PETROL के भाव 104.67 रुपये व डीजल की कीमतें 89.79 रुपये पर स्थिर रहीं. वहीं इन महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरसों तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

नोएडा में भी PETROL -डीजल के दाम स्थिर हैं. जिसके बाद ने नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये, डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल के भाव 95.28 रुपये, डीजल 86.80 रुपये की दर से मिल रहा. इसके अलावा, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये व डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है.

1 सेकेंड में चेक करें अपने शहर का दाम

आप घर से बाहर निकलने से पहले PETROL-डीजल का दाम जानना चाहते हैं तो मोबाइल के जरिए घर बैठे आसानी से जान सकते हैं. सिर्फ आपको अपने मोबाइल से एसएमएस करना होगा. इंडियन ऑयल (IOC) आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें.

Tags: डीजल के भाव, पेट्रोल की कीमत,