होली के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आया बड़ा बदलाव, जानें आपके शहर में PETROL व डीजल के क्या हैं दाम

By SM MEDIA On March 20th, 2022
PETROL

Petrol-diesel today price: रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) पिछले 25 दिनों से लगातार जारी है. जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेलों की कीमतों(crude oil price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल(petrol)-डीजल(diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी PETROL के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं. देश में तेल के दाम अभी आम आदमी की जेब पर बुरी तरह असर डाल रहे हैं.

इस शहरों का जानें PETROL व डीजल दाम

दिल्ली में PETROL का भाव 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में PETROL का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल की कीमत 89.79 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये बिक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:PETROL & DIESEL PRICE: जल्दी फुल करा लें टैंक, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल 95.29 रुपये में, डीजल 86.80 रुपये में बिक रहा है. नोएडा में 95.51 रुपये में PETROL व 87.01 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में PETROL  95.28 रूपये व डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहे हैं.

ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमत

रोजाना PETROL व डीजल के दाम बदलते रहते हैं. जिसके रोजाना सुबह 6 बजे PETROL व डीजल के नए भाव अपडेट किए जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का भाव आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी पा सकते हैं. वहीं, HPCL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर नई कीमत सेकंडों में पता कर सकते हैं.

Tags: पेट्रोल के भाव,