PETROL & DIESEL PRICE: चुनाव के बीच आई राहत की खबर, जल्दी फुल करा लें गाड़ी की टंकी, यहाँ सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल

By RAHUL SINGH On February 24th, 2022
PETROL

Petrol-diesel today price: सरकारी तेल कंपनियों ने 24 फरवरी यानी गुरुवार को पेट्रोल(petrol)डीजल(diesel) के नए रेट जारी कर दिए है. इंटरनेशनल मार्केट(international market) में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद PETROL व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव न होने की वजह से आम लोगों को काफी राहत है.

इन शहरों में जाने PETROL व डीजल के भाव

आज लगभग 3 महीने बाद भी पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को मिला है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में PETROL के भाव 95.41 रुपये जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के दाम से बेचे जा रहे हैं.

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में PETROL 95.28 रुपये जबकि डीजल 86.80 रुपये के भाव से बेचे जा रहे हैं. ऐसे में अगर हम मुंबई की बात करें तो गुरुवार को वहां पेट्रोल के कीमत109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चुनाव की वजह से PETROL व डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जल्दी फुल करा लें टैंक, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

दिल्ली मुंबई के अलावा कोलकाता(Kolkata),चेन्नई(Chennai), भोपाल(Bhopal) और बेंगलुरु(bengluru) में PETROL 100 के पार जबकि डीजल 90 के पार बिक रहा है. बता दें PETROL व डीजल के भाव में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जुड़ने के बाद उसकी कीमत दोगुनी हो जाती है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके आधार पर रोजाना पेट्रोल व डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं.

इस तरह 1 सेकेंड चेक करें पेट्रोल व डीजल के भाव

अगर आप घर से निकलने से पहले पेट्रोल व डीजल के दाम जानना चाहते तो इस तरह चेक कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक PETROL व डीजल की नए दाम रोजाना 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं. ऐसे में अगर PETROL व डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. आप अपने मोबाइल से इंडियन ऑयल(IOCL) के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी पा सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत जान सकते हैं.

Tags: DIESEL PRICE, TODAY PETROL PRICE, डीजल के भाव, पेट्रोल की कीमत,