PETROL & DIESEL PRICE: चुनाव के बाद जारी हुए पेट्रोल और डीजल के नये दाम, जानिए क्या हुई अब कीमत, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

By SM MEDIA On March 13th, 2022
PETROL

Petrol-diesel today price: रूस- युक्रेन वार(Russia-ukrain war) का सीधा दुनियाभर के साथ सबसे ज्यादा भारत में देखने को मिल रहा है. इस वार की वजह से देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट(international market) में कच्चे तेल की कीमतों(crude oil prices) में उतार-चढाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसे सरकारी तेल कंपनियों ने 13 मार्च यानी रविवार को पेट्रोल(petrol)डीजल(diesel) के नए भाव जारी कर दिए हैं. हालांकि 4 महीने बाद भी PETROL व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

113 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा कच्चे तेल का भाव

रूस-यूक्रेन वार की वजह से कच्चे तेल की कीमतें लगातार घट-बढ़ रही हैं. वहीं रविवार, 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव लगभग 113 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं. इंटर नेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव सातवें आसमान पर हैं. ये हम सभी के लिए चिंता की बात है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ PETROL और डीजल बनाने के लिए ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल 2 हजार से भी ज्यादा चीजों को बनाने में किया जाता है.

कच्चा तेल, कच्चे माल के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा समय में तो कच्चे तेल के बिना लाइफ को हम इमेजिन नहीं कर सकते हैं. लिहाजा, जब-जब कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तभी आम लोगों की जिंदगी में महंगाई नाम का तूफ़ान आता है.

ये भी पढ़ें:PETROL & DIESEL PRICE: चुनाव के बाद जारी हुआ पेट्रोल और डीजल का नया दाम, जानें लेटेस्ट कीमत

जानकारी के मुताबिक रविवार को कच्चे तेल के दाम 112.7 डॉलर प्रति बैरल हैं. आज WTI Crude की कीमतें 109.3 डॉलर और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude) के दाम 112.7 डॉलर हैं. बता दें कि शनिवार को भी कच्चे तेल की कीमत यही थी.

PETROL -डीजल की कीमतों में नहीं कोई बदलाव

देश की राजधानी दिल्ली में बीतें कई महीनों से PETROL व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के भाव 95.41 रुपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

अगर आप अपने शहर में PETROL और डीजल की ताजा कीमतें देखना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल (IOC) आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेज दें. आपको अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस पता चल जायेगा.

ALSO READ: जानिए होली पर किन्हें मिलेंगे FREE CYLINDER, भाजपा सरकार खर्च करेगी 14000 करोड़ रुपये

Tags: DIESEL PRICE, PETROL PRICE, TODAY PETROL PRICE, डीजल के भाव, पेट्रोल की कीमत,