Petrol Diesel Rate: खुशखबरी! पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, सरकार ने दी राहत, जानिए क्या है अब नया दाम

By Satyodaya On April 14th, 2022
PETROL

Petrol Diesel Rate: देश में बढ़ती महंगाई चिंता बढ़ा रही है। सोने चांदी से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडर तक के दामों में भारी इजाफा होता हुआ देखा जा रहा है। वही खाने-पीने की चीजों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतें थोड़ी राहत दे रही है। पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हुए हैं जिनमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पेट्रोल डीजल के दाम वहीं पर स्थिर बने हुए हैं।

आपको बता दें पिछले दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतें भी लोगों को परेशान कर रही थी। लेकिन अब 8 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे अब थोड़ी राहत की सांस मिली है वैसे तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही थी। आए दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा था। जिससे लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने लगा था।

6 अप्रैल को हुआ था 80 पैसे का इजाफा

Petrol, Diesel

आपको बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था लेकिन अब 8 दिनों से थोड़ी राहत मिली है। 6 अप्रैल को पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा किया गया था। 24 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 14 दिन बढ़ोतरी की गई है। जिसमें अभी 6 अप्रैल को ही 80 पैसे का इजाफा किया गया है।

22 मार्च को 80 पैसे का इजाफा किया गया था नहीं 23 और 25 26 मार्च को 80 पैसे का इजाफा किया गया था और 27 मार्च को 50 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं 28 मार्च को 30 रुपए और 29 29,30 ,31 मार्च को 80 पैसे का इजाफा किया गया था। और 2,3 अप्रैल को 80 पैसे का इजाफा किया गया। 4 अप्रैल को 40 पैसे का इजाफा किया गया और 5, 6 अप्रैल को 80 पैसे का इजाफा किया गया।

जानिए इन शहरों के पेट्रोल डीजल के ताजा भाव

नोएडा

पेट्रोल-105.68 रुपए प्रति लीटर
डीजल-97.21 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली

Petrol Diesel

पेट्रोल-105.41 रुपए
डीजल- 96.67रुपए

कोलकाता

पेट्रोल-115.12 रुपए
डीजल-99.83रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल-120.51रुपए प्रति लीटर
डीजल- 104.77रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल-110.85 रुपए प्रति लीटर
डीजल-100.94रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल-105.12 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 96.71रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल-116.23 रुपए प्रति लीटर
डीजल-101.06 रुपए प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम

पेट्रोल-117.19 रुपए प्रति लीटर
डीजल-103.95 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल-105.56 रुपए प्रति लीटर
डीजल-96.81 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल-111.09 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.79 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल-104 रुपए प्रति लीटर
डीजल-90.83 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर

पेट्रोल-112.5 रुपए प्रति लीटर
डीजल-102.24 रुपए प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल-118.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल-100.92 रुपए प्रति लीटर

इसे भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price: जल्दी फुल करा लें टैंक, यहां मिल रहा देश में सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

Tags: पेट्रोल पंप, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल की कीमत,