Petrol Diesel Price Hike: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के रेट ने छुए आसमान, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

By Satyodaya On March 23rd, 2022

Petrol Diesel Price Hike: देश भर में मंहगाई चरम पर आ चुकी है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम भी धीरे धीरे बढ़ने लग गए है और इसीके साथ दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है. बीते दिन 137 दिनों के बाद ईंधन के दाम में बढ़ोतरी देखी गयी थी और पेट्रोल-डीजल के रेट में भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल के रेट आज भी 80 पैसे बढ़ गए हैं और डीजल के रेट 80 पैसे बढ़े हैं.

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 96.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़ गए हैं और अब इसके रेट 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और आज दिल्ली में डीजल के रेट 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गए है.

पेट्रोल के रेट मुंबई में 111.67 रुपये प्रति लीटर हैं और और डीजल के भाव 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गए. जहां 85 पैसे प्रति लीटर में बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल में हुआ है.

पेट्रोल के दाम कोलकाता में 83 पैसे बढ़ा और 106.34 रुपये और डीजल के दामों में 80 पैसे बढ़कर 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पेट्रोल का रेट चेन्नई में 75 पैसे बढ़ा और 102.91 रुपये हो पर आ गया है तो वहीं डीजल के रेट में भी 76 पैसे की बढ़त होकर 92.95 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है.

ये है बाकी शहरों के रेट

PETROL

पेट्रोल डीजल के रेट एनसीआर के नोएडा 96.09 रुपये था तो अब ये 96.89 रुपये हो गया हैं . डीजल के रेट भी वहां 87.6 रुपये प्रति लीटर से 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल गाजियाबाद में 96.09 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.89 रुपये एवं डीजल 87.6 रुपये प्रति लीटर से 88.40 रुपये प्रति लीटर रेट हो गया.

ये भी पढ़ें-होली के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आया बड़ा बदलाव, जानें आपके शहर में PETROL व डीजल के क्या हैं दाम

Tags: