Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल डीजल की कीमत में एक बार फिर से मिली भारी राहत, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

By Satyodaya On August 13th, 2022
पेट्रोल -डीजल के नये दाम जारी, फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव

Petrol-Diesel Rates: देश में महंगाई ने वैसे भी हालत खराब कर रखी है। एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर सोने चांदी की कीमत में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिलेगी वहीं अगर आप लोग इस वक्त पेट्रोल डीजल के खरीददार हैं तो यह खबर आपके काम की है। पेट्रोल डीजल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वाहन ईंधन की कीमतें वहीं पर स्थिर बनी हुई है। लगभग पिछले दो महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले दिनों गिरावट दर्ज की गई थी पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हुआ था तो वहीं डीजल 3 रुपए सस्ता हुआ था। आज यानी 13 अगस्त को पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट।

पेट्रोल- डीजल के इन शहरों में रेट

उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल की कीमत में राह देखने को मिल रही है। पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वही कानपुर में पेट्रोल96.26 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है और डीजल 89.45 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल96.72 रुपए और डीजल89.28 रुपए प्रति लीटर पर है। नोएडा में पेट्रोल96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल89.93 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। आगरा में पेट्रोल96.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल89.44 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैंहै। आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज आ जाएगा।

Read More-Mustard Oil: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है अब नई कीमत

Tags: Petrol-Diesel Rates, वाहन ईंधन की कीमत,
Exit mobile version