Petrol-Diesel Price: 6 अप्रैल को पेट्रोल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए अपने शहर में कीमत

By Satyodaya On April 6th, 2022
Petrol, Diesel

Petrol-Diesel Price: आज यानि की 6 अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट एक बार फिर से तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं. एक बार फिर ईंधन तेल के रेट में 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. बीते 16 दिनों में ऐसा 14वीं बार हुआ है. इसी के साथ ही दिल्ली में अब से एक लीटर पेट्रोल 105 रुपये में तो डीजल 96 रुपये के पार बिक रहा है. वहां सभी लोग 105.41 रुपये प्रति लीटर के रेट और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के रेट से खरीदा जा रहा है.

बात करे अगर मुंबई की तो वहां पेट्रोल के रेट 84 पैसे प्रति लीटर बढ़े है, जिसके बाद ये रेट 120.51 रुपये थे तो डीजल के रेट में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई जिसके बाद ये रेट 104.77 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

यहां के सारे दाम अलग अलग है. हर राज्य के टैक्स स्ट्रक्चर के हिसाब से, ये अलग-अलग होंगे. ज्ञात हो कि 22 मार्च, 2022 से लेकर अभी तक पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ते ही जा रहे है. इसके पहले करीबन साढ़े चार महीने पहले ये सामान्य चल रहा था. अब टोटल एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो गये हैं.

बीते दिन तेजी के बाद आज बढ़े Petrol-Diesel तेल के रेट

Petrol Diesel

बीती शाम वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 108.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. तो वहीं, कच्चे तेल की कीमत भारतीय वायदा बाजार में 141 रुपये की तीव्रता के साथ 7,856 रुपये प्रति बैरल पर आ गयी. फिलहाल, इसके बाद इसमें 0.8 प्रतिशत तक की गिरावट आई और आज बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में रेट कम हो रहे हैं.

इन महानगरों में बढ़े तेल के रेट

-दिल्ली में पेट्रोल (PETROL) 105.41 रुपये में तो डीजल 96.67 रुपये में
-कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये में तो डीजल 99.83 रुपये में
-मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में तो डीजल 104.77 रुपये में
-चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये में तो डीजल 100.85 रुपये में

इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Prices Hike: लगातार 15वें दिन भी बढ़ा पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए आपके शहर में अब क्या है नई कीमत

Tags: पेट्रोल के भाव, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल कीमतें,