Petrol Diesel Price: पिछले 13 दिनों में 11वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में आज के लेटेस्ट भाव

By Satyodaya On April 4th, 2022
Petrol Diesel Price Today: सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दिया बड़ी राहत, जल्दी फुल करा लीजिए टैंक

Petrol Diesel Price: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का असर साफ करता दिखाई दे रहा है। कच्चे तेल से लेकर पेट्रोल डीजल तक के दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें पेट्रोल डीजल के दाम कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं आज फिर पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा देखने को मिल रहा है 3 अप्रैल को लेटेस्ट रेट जारी किए गए है। जिनमें पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 रुपए का इजाफा किया गया।

जानिए इन शहरों में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट

Petrol Diesel

इंसानों में पेट्रोल डीजल के आज के ताजा रेट क्या है आइए जानते हैं।

दिल्ली

पेट्रोल-103.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल-108.96 रुपए प्रति लीटर
डीजल-99.04 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल- 118 रुपए प्रति लीटर
डीजल-102 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल-113.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल-97.82 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल-103.47 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95.1 रुपए प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल-103.47 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95.02 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल-108.99 रुपए प्रति लीटर
डीजल-92.83 रुपए प्रति लीटर

भुनेश्वर

पेट्रोल-110.76 रुपए प्रति लीटर
डीजल-100.51 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल-102.78 रुपए प्रति लीटर
डीजल-88.97 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल-117.23 रुपए प्रति लीटर
डीजल-103.32 रुपए प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल-116.82 रुपए प्रति लीटर
डीजल-99.77 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल-103.01 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.59 रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल-114.46 रुपए प्रति लीटर
डीजल-99.35 रुपए प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम

पेट्रोल-115.3 रुपए प्रति लीटर
डीजल-102.11 रुपए प्रति लीटर

श्री गंगानगर

पेट्रोल-120.96 रुपए प्रति लीटर
डीजल-103.51 रुपए प्रति लीटर

आपको बता दें पेट्रोल डीजल की कीमतें रोज सुबह 6:00 बजे की जाती है। इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और बाकी चीजें जुड़कर कीमत दोगुनी हो जाती है फिर तेल कंपनियां अपने टैक्स और मार्जिन को जोड़ कर देश में कीमतें लागू की जाती है। इस वक्त पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

Read more.-Petrol-Diesel Prices Today:11 दिनों में 10वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज के लेटेस्ट भाव

Tags: पेट्रोल पंप, पेट्रोल-डीजल,