Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल की कीमतों ने दी राहत, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On July 26th, 2022
Petrol-Diesel Prize Today: फुल करा लीजिए टैंक सरकार ने दी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

Petrol Diesel Prices :देश में वैसे भी महंगाई ने कमर तोड़ रखी है महंगाई की वजह से आम आदमी की हालत खराब होती जा रही है। इसी बीच भारत पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज सुबह पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई उलटफेर नहीं किया गया है कीमते वहीं पर स्थिर बनी हुई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 66वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमत पर वैट कम किया गया था जिसके बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। इस वक्त सबसे ज्यादा पेट्रोल महाराष्ट्र परभणी में महंगा मिल रहा है और सबसे ज्यादा सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी राहत देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के नए रेट।

जानिए इन शहरों में पेट्रोल -डीजल के ताजा रेट

Petrol Diesel
मुंबई

पेट्रोल-106.31 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.27

चेन्नई

पेट्रोल-102.63 रुपए प्रति लीटर
डीजल-92.24 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता
पेट्रोल-106.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल-92.76 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली
पेट्रोल-96.72 रुपए प्रति लीटर
डीजल-89.62 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ
पेट्रोल-96.57 रुपए प्रति लीटर
डीजल-89.76 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़
पेट्रोल-96.2 रुपए प्रति लीटर
डीजल-84.26 रुपए प्रति लीटर

अहमदाबाद
पेट्रोल-96.42 रुपए प्रति लीटर
डीजल-92-17 रुपए प्रति लीटर

पटना
पेट्रोल-107.24 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.04 रुपए प्रति लीटर

परभणी

पेट्रोल-109.37 रुपए प्रति लीटर
डीजल-95.77 रुपए प्रति लीटर

रांची
पेट्रोल-99.84 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.65 रुपए प्रति लीटर

आगरा
पेट्रोल-96.57 रुपए प्रति लीटर
डीजल-89.52 रुपए प्रति लीटर

पोर्ट ब्लेयर
पेट्रोल-84.1 रुपए प्रति लीटर
डीजल-79.74 रुपए प्रति लीटर

हरिद्वार
पेट्रोल-94.47 रुपए प्रति लीटर
डीजल-89.58 रुपए प्रति लीटर

देवघर
पेट्रोल-99.55 रुपए प्रति लीटर
डीजल-94.32 रुपए प्रति लीटर

श्रीगंगानगर
पेट्रोल-113.49 रुपए प्रति लीटर
डीजल-98.24 रुपए प्रति लीटर

भोपाल
पेट्रोल-108.65 रुपए प्रति लीटर
डीजल-93.9 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु
पेट्रोल-101.94 रुपए प्रति लीटर
डीजल-87.89 रुपए प्रति लीटर

घर बैठे चेक करें पेट्रोल -डीजल के ताजा रेट

आप लोग घर बैठे पेट्रोल डीजल के रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर मिस कॉल देना होगा।आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं।इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

Read more-Oil Rate: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है खाद्य तेलों की कीमत

Tags: पेट्रोल पंप, पेट्रोल-डीजल,