Petrol Diesel Prices Hike: लगातार 15वें दिन भी बढ़ा पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए आपके शहर में अब क्या है नई कीमत

By Satyodaya On April 5th, 2022
Petrol, Diesel

Petrol Diesel Prices Hike : पेट्रोल डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी की है। आज यानी कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर से 80 पैसे की बढ़त देखी गई है। अपने घाटे की भरपाई करने के लिए कंपनियां ईंधन के दाम बढ़ाती जा रही हैं। तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 80 पैसे बढ़ा दिए हैं अब दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए में बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 96 के आसपास पहुंच चुकी है। अगर मुंबई की बात करें तो वहां पेट्रोल (Petrol) की कीमत 119 . 67 रुपए है तो वहीं डीजल 104 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें कि बीते 15 दिनों में यह 13वी बार रेट बड़े हैं 15 दिनों में कुल 9. 40 रुपए पेट्रोल डीजल में बढ़ चुके हैं।

इन महानगरों में भी बड़े Petrol डीजल के रेट

– दिल्ली = पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
– मुंबई = पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
– चेन्नई = पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.
– कोलकाता = पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

शहरों में जारी नए रेट

– नोएडा = पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ = पेट्रोल 104.45 रुपये और डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर = पेट्रोल 90.72 रुपये और डीजल 85.09 रुपये प्रति लीटर
– पटना = पेट्रोल 115.40 रुपये और डीजल 100.267 रुपये प्रति लीटर

रोज जारी होते हैं नए रेट

ज्ञात हो कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6:00 बजे चेंज की जाती है।सुबह 6:00 बजे ही नए रेट लागू कर दिए जाते हैं। डीजल और पेट्रोल के दाम में डीलर कमीशन, वेट और एसआई ब्यूटी के साथ बाकी चीजें जुड़ती हैं,जिसके बाद इसका दाम दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल डीजल के रेट अधिक दिखाई देते हैं।

इस तरह जाने अपने शहर के रेट

अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल (Petrol) डीजल के रेट जानना चाहते हैं, तो वहीं आप SMS के जरिए भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी लिखकर 92 2499 2249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता रेसिपी लिखकर 9223 11 2222 पर s.m.s. भेजें फिर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तो वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222 201122 नंबर पर मैसेज भेज कर अपने शहर का रेट जान सकते हैं.

Read More –Petrol Diesel Price: पिछले 13 दिनों में 11वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में आज के लेटेस्ट भाव

Tags: पेट्रोल के भाव, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल कीमतें,
Exit mobile version