Petrol-Diesel Price: जल्दी फुल करा लें टैंक, यहां मिल रहा देश में सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On April 13th, 2022
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतो से सरकार ने दिया आम जनता को आराम, अपने शहर का जानें रेट

Petrol-Diesel Price: इस समय जनता वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल की रेट पर महंगाई की मार झेलती जा रही हैं. अब इतनी महंगाई के साथ जनता को थोड़ी सी राहत मिली है. 6 अप्रैल से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. हर दिन के जैसे ही आज (बुधवार), 13 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे भी पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी किए हैं इनके रेट आज स्थिर हैं.

नहीं हुआ कोई भी बदलाव

Petrol Diesel

ज्ञात हो कि अप्रैल माह में लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है. इससे एक दिन पहले ही बीते बुधवार (6 अप्रैल) को पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि बीते 22 मार्च से लेकर अभी तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 10 रुपये बढ़ चुके हैं.

हर जगह क्या हैं पेट्रोल-डीजल का रेट?

एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये तो वहीं डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल के रेट 118.26 रुपये और डीजल के रेट 101.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे है. बालाघाट में पेट्रोल और डीजल बहुत महंगे बिक रहे हैं. यहां एक लीटर डीजल 103.32 रुपये और पेट्रोल 120.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

मुंबई में भी रेट हुए हाई

Petrol Diesel

नए रेट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला शहर मुंबई में पेट्रोल के रेट 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 104.77 रुपये प्रति लीटर पर हैं. मुंबई के अतिरिक्त राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट 120 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चल रहे हैं.

शहरों में रेट

दिल्ली में पेट्रोल 105.41 तो डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर है.
मुंबई में पेट्रोल 120.51 तो डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर है.
कोलकाता में पेट्रोल 15.12 तो डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर पर है.
चेन्नई में पेट्रोल 110.85 तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर पर है.

इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Rate: खुशखबरी! पेट्रोल डीजल के नए रेट अब हुए जारी, सरकार ने दी लोगों को राहत, जानिए क्या है अब नया दाम

Tags: पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल के भाव,