Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों ने दी राहत, यहाँ मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On May 21st, 2022
PETROL

Petrol Diesel Price: देश में हर चीज पर महंगाई बढ़ती जा रही है। इधर रूस और यूक्रेन के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन अबकी कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों ने राहत दे रखी है आज पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं अगर आप लोग टंकी फुल करवा चाहते हैं तो इस वक्त आपके पास अच्छा मौका है जो पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है

आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है आखिरी बार वाहन ईंधन की कीमतों में 6 अप्रैल को 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। तब से लगातार पेट्रोल (PETROL) डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।

जाने इन शहरों में PETROL डीजल के लेटेस्ट रेट

पेट्रोल -डीजल के नये दाम जारी, फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव

पेट्रोल -डीजल के नये दाम जारी, फटाफट चेक करें अपने शहर का भाव

दिल्ली
पेट्रोल-105.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल-96.67 रुपए प्रति लीटर

गोरखपुर
पेट्रोल-102.54 रुपए प्रति लीटर
डीजल-97.11 रुपए प्रति लीटर

नोएडा
PETROL-105.60 रुपए प्रति लीटर
डीजल-97.15 रुपए प्रति लीटर

गाजियाबाद
पेट्रोल-105.26 रुपए प्रति लीटर
डीजल-96.82 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ
पेट्रोल-105.25 रुपए प्रति लीटर
डीजल-96.83 रुपए प्रति लीटर

आगरा
पेट्रोल-105.45 रुपए प्रति लीटर
डीजल-97.00 रुपए प्रति लीटर

पटना
पेट्रोल-117.11 रुपए प्रति लीटर
डीजल-101.89 रुपए प्रति लीटर

जयपुर
पेट्रोल-117.87 रुपए प्रति लीटर
डीजल-100.78 रुपए प्रति लीटर

गंगानगर
PETROL-122.50 रुपए प्रति लीटर
डीजल-104.96 रुपए प्रति लीटर

घर बैठे चेक करें अपने शहर का ताजा भाव

Petrol, Diesel

आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेजा जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 आप SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Read More-Gold And Silver Rate: शादी-ब्याह के सीजन में सोने व चांदी की कीमत ने दी राहत, चांदी हुई सस्ती तो सोने के भी गिरे भाव, जानिए क्या है अब कीमत

Tags: पेट्रोल पंप, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल के भाव,