Petrol Diesel की कीमतों में आई बड़ी उछाल, देश के इन शहरों में लगातार 6 दिनों में 5वी बार हुआ महंगा

By Satyodaya On March 31st, 2022
Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आज आम जनता को दिया थोड़ा आराम, जानिए क्या है आपके शहर में नए रेट

इस समय विश्व की 2 बड़े देश यूक्रेन और रूस के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है। जिस कारण दुनिया भर में महंगाई की मार देखने को मिल रही है। जिसके बाद देशभर में महंगाई लगातार अपने पैर पसार रही है। देश के कई बड़े शहरों में पिछले दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol Diesel Prices) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमतों में 28 से 32 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा डीजल की कीमतों में भी 55 पैसे की उछाल दर्ज की गई है।

कच्चे तेल के दामों में आई बड़ी बढ़ोतरी

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को चलते हुए लगभग एक महीना हो गया है। इस युद्ध का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ा है। इस युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई की मार देखने को मिल रही है। जिस कारण कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल दर्ज की गई है। जिस कारण कच्चा तेल प्रति बैरल 140 डालर के पार चला गया है। जिस कारण भारत देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों में भारी उछाल दर्ज की गई है। अब हम आपको आगे देशभर के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

लखनऊ

पेट्रोल–99.19 रुपए प्रति लीटर
डीजल–90.79 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल–रुपए प्रति लीटर
डीजल–रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल–104.46 रुपए प्रति लीटर
डीजल–88.67 रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल–109.72 रुपए प्रति लीटर
डीजल–94.83 रुपया प्रति लीटर

दिल्ली

पेट्रोल–99.11 रुपए प्रति लीटर
डीजल–90.42 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल– 105 रुपए प्रति लीटर
डीजल–95.10 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल–113.88 रुपए प्रति लीटर
डीजल–98.13 रुपया प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल–108.53 रुपए प्रति लीटर
डीजल–93.57 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल– 99.57 रुपए प्रति लीटर
डीजल–90.85 रुपए प्रति लीटर

तिरुवंतपुरम

पेट्रोल–110.05 रुपए प्रति लीटर
डीजल–97.11 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर

पेट्रोल– 105.72 रुपए प्रति लीटर
डीजल–95.58 रुपए प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल–111.30 रुपए प्रति लीटर
डीजल–94.71 रूपए प्रति लीटर

नोएडा

Petrol Diesel

पेट्रोल–98.98 रुपए प्रति लीटर
डीजल –90.57 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल–98.55 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 85.01 रुपए प्रति लीटर

Read more-Petrol Diesel Price: खुशखबरी! पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, सरकार ने दी राहत ,जानिए क्या है अब नया दाम

Tags: