Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन भी हुआ बड़ा इजाफा, जानिए क्या है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On March 29th, 2022
Petrol Diesel

Petrol diesel price: इस समय पूरी दुनिया में और यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चाएं बनी हुई है। इस युद्ध के कारण पूरे विश्व में महंगाई आसमान छूने लगी है। जिस कारण भारत देश में भी महंगाई की मार देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल होती जा रही है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन भी बड़ी उछाल दर्ज की गई है। महंगाई के कारण आम आदमियों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहन ईंधन की कीमतों में 30 से ₹35 तक की उछाल दर्ज की गई है। अब हम आगे आपको देश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के भावों को बताने जा रहे हैं।

बेंगलुरु

पेट्रोल– 104.78 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 89.02 रुपए प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल– 112.71 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 99.07 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली

पेट्रोल– 99.41 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 90.77 रुपए प्रति लीटर

तिरुवंतपुरम

पेट्रोल– 110.65 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 97.74 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल– 99.26 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 90.92 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल– 105.18 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.33 रुपए प्रति लीटर

पटना

पेट्रोल– 110.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.18 रुपए प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल– 99.22 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 90.86 रुपए प्रति लीटर

भुवनेश्वर

पेट्रोल– 105.97 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.88 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल– 114.19 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 98.50 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

पेट्रोल– 98.85 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 85.34 रुपए प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल– 111.04 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 94.53 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल– 105.18 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 95.33 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम

पेट्रोल– 99.75 रुपए प्रति लीटर
डीजल– 91.12 रुपए प्रति लीटर

इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Price: डीजल और पेट्रोल के नये दाम ने तोड़ दिए पुराने सभी रिकॉर्ड, जानिए अब क्या हो गई है आपके शहर में कीमत

Tags: पेट्रोल-डीजल,