Petrol Diesel Price: डीजल और पेट्रोल के नये दाम ने तोड़ दिए पुराने सभी रिकॉर्ड, जानिए अब क्या हो गई है आपके शहर में कीमत

By Satyodaya On March 28th, 2022
CRUDE OIL

आज तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए है। इस आधार पर हफ्ते के 5वें दिन भी ईंधन के रेट बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने होली बाद एक ही सप्ताह में 4 बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे बढ़ाए हैं। इसी तरीके से 5 दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट 3.20 रुपये की बढ़त हो गई है।

बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

PETROL

ज्ञात हो कि, रुस-यूक्रेन के बीच अभी भी युद्ध जारी है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजारों पर पड़ रहा है। इसी के साथ साथ 5 दिनों में 4 बार वाहन ईंधन के रेट बढ़ाए गए हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के हाल ही के नए अपडेट के अनुसार आज यानी कि शनिवार के दिन भी देश में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Price) में 80 पैसे बढ़ाए गए हैं। आइए शहरों के रेट जानते हैं….

पेट्रोल-डीजल

– दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– मुंबई में पेट्रोल 113.35 रुपए प्रति लीटर तो वहीं डीजल 97.55 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– कोलकाता पेट्रोल 108.01 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 93.01 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल 104.43 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 94.47 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– गुरुग्राम में पेट्रोल 98.78 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 90.01 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– भुवनेश्वर में पेट्रोल 105.22 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 95.02 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– तिरुवंतपुरम में पेट्रोल 109.50 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 96.53 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– बेंगलुरु में पेट्रोल 103.93 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 88.14 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– पटना में पेट्रोल 109.20 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 94.29 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.06 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 84.50 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

-लखनऊ में पेट्रोल 98.34 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 89.89 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– नोएडा में पेट्रोल 98.54 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 90.07 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– जयपुर में पेट्रोल 110.56 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 93.97 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

– हैदराबाद में पेट्रोल 111.80 रुपए प्रति लीटर , तो वहीं डीजल 98.10 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

हर दिन तय होते हैं रेट

ज्ञात हो कि हर दिन सुबह 6 बजे तेल के नए रेट सामने लाए जाते हैं। जिसके अनुसार ही पूरा दिन तेल की बिक्री होची है। तो वहीं बात करें अगर पेट्रोल और डीजल के रेट की तो उसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी के टैक्स भी जुड़ते हैं, जिसके बाद ये रेट और बढ़ जाते हैं। इन्हीं मानको से ही तेल कंपनियां इसमें अपने टैक्स और मार्जिन को ऐड कर पेट्रोल और डीजल के रेट तय होते हैं।

Read More-Petrol Diesel Price: खुशखबरी! पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, सरकार ने दी राहत ,जानिए क्या है अब नया दाम

Tags: