MUSTARD OIL PRICE: सरसों व सोयाबीन के कीमतों में आई भारी गिरावट, होली से पहले कर ले शॉपिंग नहीं तो चुकानी होगी मोटी रकम

By SM MEDIA On March 11th, 2022
MUSTARD OIL

रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर दुनियाभर में साफ़ दिख रहा है. वहीं इस वार का सीधा असर भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel), सोना-चांदी के भाव(gold-silver price) आसमान छू रहे हैं वहीं खाने वाले तेल यानी की सरसों तेल(mustard oil), सीपीओ(cpo)पामोलीन तेल(palmolein oil), सोयाबीन डीगम तेल(soyabean digam oil) में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बाजार में मूंगफली तेल- तिलहन(peanut oil-seeds) की मांग बढ़ने की वजह से इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा भी सभी तेल-तिलहन की भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

MUSTARD OIL के गिरे भाव व मूंगफली के बढे दाम

सर्दियों का मौसम जाते ही MUSTARD OIL- तिलहन की आवक बढ़ गई है. जिससे होली का त्योहार आने से पहले MUSTARD OIL की कीमतों में 30-40 रुपये की कमी आई है. जहां पहले बाजार में तेल के दाम 200 रुपये लीटर थे वहीं अब 165 व 170 के आसपास बेचे जा रहे हैं. हालांकि सरसों तेल में गिरावट के बाद मूंगफली तेल के भाव बाजार में बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरसों तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

बता दें मलेशिया एक्सचेंज और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट का रुख होने से स्थानीय तेल-तिलहन की कीमतें प्रभावित हुई हैं. वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से सूरजमुखी तेल की किल्लत पैदा हुई जिसकी पूर्ति मूंगफली तेल(peanut oil) से की जा रही है. दूसरे तेलों के मुकाबले मूंगफली तेल जो पहले 25-30 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ करता था, वह बाकी तेलों से फिलहाल सस्ता चल रहा है. मूंगफली तेल की मांग इस समय काफी बढ़ गई है.

किसान बेच रहे सोयाबीन

मलेशिया एक्सचेंज में कमी आने की वजह से सीपीओ व पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई. वहीं, दूसरी ओर शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट की वजह से आयातित तेल सोयाबीन डीगम भी गिरावट के साथ बंद हुए. जिसके बाद सोयाबीन तिलहन के भाव में सुधार देखने को मिला है. किसान महंगे दामों में सोयाबीन की बिक्री कर रहे हैं.

आपको बता दें खाने वाले तेल की कमी को सरसों तेल के जरिए पूरा किया जा रहा है. मंडियों में जितनी आवक है उतनी ही मांग निकल रही है. सरसों दाने की मांग होने से इसके तिलहन की कीमत पर बने रहे. जबकि कल रात शिकॉगो एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आने से सरसों तेल कीमतों में भारी गिरावट आई.

यहां चेक करें भाव

सरसों तिलहन – 7,675-7,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये

मूंगफली – 6,825 – 6,920 रुपये

मूंगफली तेल – 16,000 रुपये

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,640 – 2,830 रुपये प्रति टिन

MUSTARD OIL – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,295-2,370 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,515-2,320 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,200 रुपये

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,850 रुपये

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,800 रुपये

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,900 रुपये

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,300 रुपये

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,750 रुपये

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,500 रुपये (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना- 7800-7850 रुपये

सोयाबीन लूज 7,500-7,600 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये

Tags: सरसों तेल,
Exit mobile version