MUSTARD OIL के साथ सोयाबीन तेल के भाव हुए धड़ाम, बिना देरी करे बस इतने रुपये में खरीदें तेल

By SM MEDIA On February 28th, 2022
MUSTARD OIL

बढ़ती महंगाई के बीच लोगों के लिए इन दिनों खाने वाले तेल(edible oil) की तरफ से राहत भरी खबर मिल रही हैं. गांव में सरसों की फसल तैयार हो जाने की वजह से अब बाजार में इन कीमतों में कभी देखने को मिल रही हैं. वहीं अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो वहां इन दिनों तेजी देखने को मिल रही हैं, जिसकी वजह से बीते सप्ताह देशभर में सरसों के अलावा तेल-तिलहन के भाव(oilseeds prices) में थोड़ी सुधार देखी गई थी. अब बाजार में सरसों के आवक बढ़ रहा है. जिसकी वजह से सरसों तेल(mustard oil)तिलहन(seeds) के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

MUSTARD OIL के साथ तिलहन में दिख रहा सुधार

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से दुनियाभर का बाजार गर्म हो गया है. ऐसे में अगर विदेशी बाजारों की बात की जाए तो उसमे काफी तेजी देखने को मिल रही हैं. हालांकि कभी- कभी विदेशी बाजार गिरावट के साथ भी खुल रहे हैं. लेकिन इन दिनों ज्यादातर तेल-तिलहन के भाव बढ़ते जा रहे हैं.

समीक्षाधीन सप्ताह की बात करें तो सोयाबीन तेल की कीमत(soyabean oil price) में 118 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कच्चे पामतेल (CPO) के भाव में 180 डॉलर की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं अगर मूंगफली तेल-तिलहन(groundnut oil-oilseeds) की कीमतों की बात करें तो इन दिनों उसमे भी तेजी देखी गई हैं, हालांकि पिछले सप्ताह उसमें गिरावट दर्ज की गई थी.

जानकारी के मुताबिक नई सरसों की फसल तैयार हो जाने की वह से MUSTARD OIL के दामों में नरमी देखने को मिल रही है. वहीं अगर हम मंडियों की बात करें तो सरसों के आवक में रोजाना बढ़ोतरी होती जा रही है. जो इन दिनों साढे छह से सात लाख बोरी तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: चुनाव के बीच सातवें आसमान से धड़ाम हुई सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या है 1 लीटर तेल की नई कीमत

MUSTARD OIL का दाम और सोयाबीन तेल की कीमत करीब 30 रुपये लीटर अधिक होती थी जो अब सोयाबीन से बस 2-3 रुपये लीटर सस्ते में मिल रही है. इसकी वजह से सरसों तेल का इस्तेमाल करने वालों को इन दिनों काफी राहत है.

समीक्षाधीन सप्ताहांत को लेकर देखें तो कच्चे पाम तेल (CPO) और पामोलीन तेल कीमतों की कीमत में साकारात्मक बदलाव दिखा रहा है. MUSTARD OIL के अलावा इन तेलों में काफी कमी देखने को मिली है. CPO का भाव 500 रुपये बढ़ने के बाद 13,100 रुपये क्विंटल पर बंद हो गया था.

पामोलीन दिल्ली की कीमतों की बात करें तो 750 रुपये का सुधार हुआ. जिसके बाद 14,750 रुपये और पामोलीन कांडला का भाव 750 रुपये सुधार के चलते 13,550 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद होना शुरु हो गया था.

सरसों दाने के भी गिरे भाव

व्यपारियों के अनुसार मंडियों में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ती जा रही है जिसका असर बीते सप्ताह सरसों दाने के भाव पर भी पड़ा है. इनकी कीमतें 625 रुपये गिरने के बाद 7,650-7,675 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है, जो पिछले सप्ताहांत 8,275-8,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था. सरसों दादरी तेल देखा जाए तो भाव पिछले सप्ताहांत से 1,180 रुपये कम होकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,400 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: MUSTARD OIL PRICE: सरसों के उत्पादन में आई भारी कमी, कीमत भी हुई कम, जानिए क्या है नई कीमत

इसके अलावा सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत बात की जाए तो ये 115 रुपये और 160 रुपये टूटने के बाद क्रमश: 2,275-2,330 रुपये और 2,475-2,580 रुपये प्रति टिन हो चुका है. ऐसे में अगर हम सोयाबीन दाने(soyabean seeds) के अलावा बीन लूज के भाव के बारे में बात करें तो वह 125 रुपये और 130 रुपये की तेजी करने के बाद 7,125-7,225 रुपये और 7,025-7,125 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचकर बंद हो गया था.

Tags: सरसों तेल की कीमत, सोयाबीन तेल के भाव,