MUSTARD OIL PRICE: होली के पहले ही सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, जानें क्या है अभी कीमत

By SM MEDIA On March 9th, 2022
सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सरसों तेल की कीमत, जानिए अब क्या रह गई है कीमत

Mustard oil price: रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर साफ़ दिखाई दे रहा है. वहीं इस वार का सबसे ज्यादा भारतीय बाजार पर पड़ रहा है. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी की कीमतों के साथ सरसों तेल(mustard oil), रिफ़ाइन्ड(rifind) भी महंगे होकर आमजन की जेब पर बुरा असर डाल रहे हैं.

MUSTARD OIL की कीमतों आई नरमी

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से सातवें आसमान पर है, वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव लगातार बढ़ते जा रहा है. हालांकि इस त्योहारी मौसम में MUSTARD OIL की कीमतों में थोड़ी राहत दी है. इन दिनों बाजार में सरसों तेल की कीमतों में 3 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद सरसों तेल 165 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बीते महीने सरसों का तेल 168 रुपये के औसतन भाव पर बंद हुआ था.

वहीं अब MUSTARD OIL अब उच्चतम स्तर से लगभग 30-40 रुपये कम मे बिक रहा है. यूपी में पिछले दिनों सरसों का तेल 164 रुपये था. दिसंबर 2021 में सरसों का तेल अपने अधिकतम रेट 200 रुपये तक जा पहुंचा था. बढ़ती कीमतों पर बाजार के जानकारों का कहना है कि सर्दी में MUSTARD OIL का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. जिसके वजह से इसके भाव कम नहीं हो रहे थे. लेकिन सर्दियां कम होने के साथ- साथ इसके भाव भी गिरते जाएंगे.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: सोने चांदी के बाद अब सरसों तेल की कीमत हुई धड़ाम, जल्दी खरीदें फिर बढ़ने वाले हैं दाम

किसानों को मिल रहे सरसों के अच्छे भाव

बता दें बाजार में किसानों को विदेशी तेलों की तुलना में MUSTARD OIL के सस्ता होने के कारण इसका बड़े पैमाने पर रिफाइंड बनाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि देश की मंडियों में आज सरसों की रिकॉर्ड 11,50,000 बोरियों की आवक हुई. इसके साथ ही किसानों को सरसों के अच्छे दाम मिल रहे हैं. बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल तिलहन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राहत दी है.

Tags: पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल,