MUSTARD OIL PRICE: सरसों तेल ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, सातवें आसमान पर पहुंची कीमत, जानिए क्या है नई कीमत

By SM MEDIA On March 3rd, 2022
MUSTARD OIL

रूस- यूक्रेन वार(Russia- ukrain war) का असर सिर्फ अपने देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में लगातार कच्चे तेल(crude oil) की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से भारत में महंगाई अपने चरम पर है. वहीं इन दिनों सरसों तेल(mustard oil), दूध(milk), गैस सिलिंडर(gase cylinder) के दाम बढ़ने की वजह से आम लोगों की कमर टूट चुकी हैं. ऐसे में पेट्रोल- डीजल(petrol-diesel) की अगर कीमतें बढ़ जाएंगी तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में अगर आप सरसों तेल के खरीददार हैं तो आज की ये खबर आपके फलदायी साबित होगी.

MUSTARD OIL में आई गिरावट

EDIBLE OIL

बीतें दिनों MUSTARD OIL 3 रुपये की गिरावट के साथ अब 165 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. MUSTARD OIL 168 रुपये के औसतन कीमत पर बंद हुआ था. वहीं इससे पहले सरसों तेल की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी. सरसों का तेल अब उच्चतम स्तर से लगभग 30-40 रुपये कम दाम में बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: रूस व यूक्रेन के युद्ध की वजह से सरसों तेल हुआ महंगा, 3 दिन में इतनी बढ़ गई कीमत

इस तरह सरसों के भाव 4 फरवरी को अपने चरम पर पहुंच गए हैं, जबकि यूपी में 3 जनवरी को सरसों का तेल 164 रुपये था. वहीं दिसंबर 2021 में MUSTARD OIL अपने अधिकतम रेट 200 रुपये के पार पहुंच गया था. ऐसे में अगर बाजार के जानकारों की बात करें तो उनके अनुसार ठंड कम होने के साथ सरसों तेल की कीमतें कम हो जाएंगी.

बाजार में बढ़ी सरसों तेल -तिलहन की आवक

सरसों के तेल

इन दिनों सरसों की फसल तैयार हो जाने की वजह से बाजार में इसका आवक बढ़ गया है. यही वजह है कि सर्दियों के कम होने साथ ही इनके कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं इस बारे में  विशेषज्ञों के मुताबिक बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance minister Nirmala sitaraman) ने तेल तिलहन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राहत दी है. जिसका असर कुछ महीनों के बाद साफ़ देखने को मिल सकता है. क्योंकि आने वाले टाइम में सरसों तेल पर लगभग 20 रुपये प्रति लीटर भाव बढ़ सकते हैं.

यूपी में आज 7 फरवरी को सरसों के अधिकतम भाव हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं. जबकि 6 फरवरी को सरसों के अधिकतम गाजीपुर जिले में 172 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे. वहीं, 5 फरवरी को तेल के भाव अधिकतम कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे. यही वजह है दिन प्रति दिन खाने का स्वाद बिगड़ता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: GOLD PRICE: सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है सोना, सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, जानिए क्या हैं नये दाम

Tags: सरसों तेल की कीमत,