MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दिया आम जनता को बड़ा तोहफा, सरसों तेल की कीमतों में आई कमी, जानिए नये दाम

By SM MEDIA On March 14th, 2022
MUSTARD OIL

Edible oil price: रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) की वजह से महंगाई दुनियाभर में अपने सातवें आसमान पर है. वहीं महंगाई बढ़ने के दौरान अमेरिका समेत दुनियाभर की आलोचना के बाद भी रूस अपने फैसले पर अटल है. जिसकी वजह से इस वार का असर अब शेयर बाजार पर भी पड़ने लगा है. जिसके बाद ये महंगाई आम लोगों को काफी निराश कर रही है. वहीं शेयर बाजार गिरने के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel)सोने-चांदी(gold-silver) के साथ अब सरसों तेल के भाव(mustard oil price) भी आम लोगों को रुला सकती है.

MUSTARD OIL के बढ़ेंगे दाम

देशभर में इन दिनों महंगाई ने सभी लोगों को रुला दिया है. वहीं होली का त्योहार नजदीक होने से आम लोगों की चिंता और बढ़ गई है. ऐसे में खबर हैं कि MUSTARD OIL की कीमतें जल्द से जल्द बढ़ सकती हैं. हालांकि अभी MUSTARD OIL बाजार में अपने हाई रेट से करीब 30-40 रूपये सस्ते में बिक रहा है. वहीं MUSTARD OIL मार्केट में 165 रूपये प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है.

बीते महीने सरसों का तेल 168 रुपये के औसतन भाव पर बंद हुआ था. सरसों तेल अब उच्चतम स्तर से लगभग 30-40 रुपये कम मे बिक रहा है. यूपी में पिछले दिनों सरसों तेल की कीमत 164 रुपये थी. वहीं दिसंबर 2021 में सरसों तेल अपने अधिकतम रेट 200 रुपये तक जा पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरसों तेल की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं नये दाम

बाजार के जानकारों की बात करें तो सर्दियों के जाने के साथ-साथ MUSTARD OIL की कीमतों में गिरावट आने लगेगी. तेल तिलहन बाजार में आगामी दिनों में तेल के भाव में अप्रत्याशित गिरावट के कयास लगाए जा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल तिलहन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राहत दी है.

मूंगफली दाने व तेल के दाम

बता दें इन दिनों बाजार में सूरजमुखी तेल की आवक में कमी होने की वजह से मूंगफली दाने व तेल की खरीददारी बढ़ गई है. जिसके बाद मूंगफली का भाव 425 रुपये के सुधार के साथ 6,850-6,945 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ, जबकि मूंगफली तेल(groundnut oil) गुजरात और मूंगफली सॉल्वेंट के भाव क्रमश: 1,220 रुपये और 175 रुपये सुधरकर क्रमश: 16,020 रुपये प्रति क्विंटल और 2,645-2,835 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए हैं.

Tags: मूंगफली तेल के भाव, सरसों तेल की कीमत,