Mustard Oil Price: 40 रूपये सस्ता हुआ सरसों तेल, जानिए क्या रह गई है अब नई कीमत

By Satyodaya On March 29th, 2022
MUSTARD OIL

Mustard Oil Price: भारत देश में महंगाई ने कमर तोड़ रखी है महंगाई के कारण हर आदमी परेशान हो रहा है। आम आदमी को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सोने- चांदी से लेकर पेट्रोल डीजल के दामों में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं और खाने पीने की चीजों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच अगर आप लोग सरसों तेल के खरीददार है तो यह खबर आपके बड़े काम की है सरसों तेल के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं किस भाव पर और कितने रुपए सस्ता मिल रहा है तेल

30 -40 रुपए सस्ता मिल रहा है सरसों तेल

Mustard Oil

अगर आप लोग सरसों तेल के खरीददार है तो सच में आप लोगों के पास बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि सरसों तेल इस वक्त अपने अधिकतम रेट से 30 -40 रुपए सस्ता मिल रहा है सरसों तेल इस वक्त 165 रुपए में बेचा जा रहा है। आपको बता दें सरसों तेल 2021 में काफी महंगा हो गया था दिसंबर 2021 में अपने अधिकतम रेट 200 के पास चला गया था। नए साल आते ही सरसों तेल की कीमत में गिरावट आनी शुरू हो गई सरसों तेल अपनी भारी गिरावट के साथ रुपए में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं सरसों तेल इस वक्त इन शहरों में किस भाव पर बिक रहा है।

मध्यप्रदेश

गंजबासौदा में सरसों तेल-6300 रुपए प्रति क्विंटल
मुरैना में-6625-6675 रुपए प्रति क्विंटल
पोरसा में-6500-7000 रुपए प्रति क्विंटल
जबलपुर में सरसों तेल-6000 रुपए प्रति क्विंटल
देवदास में सरसों तेल-6150 रुपए प्रति क्विंटल
काला कैलारस में सरसों तेल-7150 रुपए प्रति क्विंटल
बैतूल में-7160 रुपए प्रति क्विंटल

उत्तर प्रदेश

बरेली में सरसों तेल-6715 रुपए प्रति क्विंटल
ललितपुर में सरसों तेल-6754 रुपया प्रति क्विंटल
मैनपुरी में सरसों तेल-6690 रुपए प्रति क्विंटल
मेरठ में-7460 रुपए प्रति क्विंटल
इटावा में-6670 रुपए प्रति क्विंटल

मुंबई

सरसों तेल-7000 रुपए प्रति क्विंटल

दिल्ली

सरसों तेल-6700 रुपए प्रति क्विंटल

बिहार

चंपारण में सरसों तेल-6995 रुपए प्रति क्विंटल

राजस्थान

श्रीगंगानगर में सरसों तेल-7250 रुपए प्रति क्विंटल
चिड़ावा में सरसों तेल-7275 रुपए प्रति क्विंटल
जोधपुर में-7270 रुपए प्रति क्विंटल
मेड़ता में-7165 रुपए प्रति क्विंटल
जयपुर में-7210 रुपए प्रति क्विंटल
रावतसर में- 6651 रुपए प्रति क्विंटल
बीकानेर में-6300 रुपए प्रति क्विंटल

हरियाणा

ऐलनाबाद में सरसों तेल- 7030 रुपए प्रति क्विंटल
भट्टू में-6595 रुपए प्रति क्विंटल
रेवाड़ी में-7040 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा में सरसों तेल-5800-6380 रुपए प्रति क्विंटल
आदमपुर में-7025 रुपए प्रति क्विंटल
हिसार में-7020 रुपए प्रति क्विंटल

Read more-Mustard Oil Price: सरसों तेल के दाम फिर से बाजार में हुए धड़ाम जल्द कीजिए खरीदारी, जानिए कितनी रह गई है अब इसकी कीमत

Tags: सरसों तेल,