MUSTARD OIL PRICE: चुनाव के बीच सातवें आसमान से धड़ाम हुई सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या है 1 लीटर तेल की नई कीमत

By RAHUL SINGH On February 26th, 2022
सरसों तेल की कीमत

mustard oil price: रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने इंटरनेशनल मार्केट में तेजी ला दी है. वहीं अगर आने वाले समय में रूस व यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग शांत नहीं हुई तो आने वाले दिनों में पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है. वहीं पेट्रोल व डीजल के अलावा भारत में सरसों तेल के दाम(mustard oil price) सोने के बराबर हो गए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं MUSTARD OIL के क्या भाव बाजार में चल रहे हैं

MUSTARD OIL की कीमतों में आई उछाल

आने वाले टाइम पेट्रोल- डीजल के साथ सरसों तेल के भाव बढ़ जाएंगे. ऐसे में अगर आप सरसों तेल खरीदना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए काफी अच्छा है. आज बाजार में सरसों तेल कीमतों में 3 रुपये की कमी देखी गई है. जिसके बाद MUSTARD OIL बाजार में 165 रुपये प्रति लीटर बिक के भाव से बेचा जा रहा है. वहीं 6 फरवरी को सरसों का तेल 168 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 5 फरवरी को 160 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: सरसों के उत्पादन में आई भारी कमी, कीमत भी हुई कम, जानिए क्या है नई कीमत

सरसों तेल अब उच्चतम स्तर से लगभग 30-40 रुपये कम मे बिक रहा है. इस तरह सरसों तेल के  भाव 4 फरवरी के कीमत पर पहुंच गए हैं,जबकि यूपी में 3 जनवरी को सरसों तेल 164 रुपये था. वहीं अगर दिसंबर की बात करें सरसों तेल अपने अधिकतम रेट 200 रुपये तक जा पहुंचा था.

बाजार के जानकारों का कहना है कि सर्दी के मौसम में सरसों तेल की खपत सबसे ज्यादा होती है. इसलिए MUSTARD OIL के भाव नीचे आने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि सर्दियों के कम होने के साथ- साथ खाने वालों के तेलों के दाम भी घट जाएंगे.

वित्त मंत्री ने किसानों को दी है राहत

वहीं बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल तिलहन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राहत दी है. जिसका असर कुछ महीनों के बाद देखने को मिलेगा. बाजार में लगातार MUSTARD OIL के भाव बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद बाद 5 फरवरी को तेल के भाव अधिकतम कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे. हालांकि इन दिनों 165 रुपये प्रति लीटर के भाव से बेचे जा रहे हैं.

Tags: सरसों तेल की कीमत,