PLUSES PRICE: सरसों तेल के बाद अब अरहर दाल की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव, जानिए कितनी है नई कीमत

By SM MEDIA On March 5th, 2022
PIGEON PEA

रूस-यूक्रेन वार(Russia-ukrain war) का असर दुनियाभर के साथ-साथ भारतीय बाजार पर खूब हो रहा है. दिन प्रतिदिन दिन सरसों तेल, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अब दाल की कीमतें(pulse price) भी आसमान छू रही हैं. सभी दालों में अरहर की दाल(Pigeon pea) सबसे खास होती है. इन दिनों PIGEON PEA अपने चरम पर है. चलिए जानते हैं कितने रुपये किलों बाजार में मिल अरहर की दाल मिल रही है.

PIGEON PEA के बढ़े भाव

PIGEON PEA कीमतों में लगातार बढ़त जारी है. 10 से 15 दिनों में नई फसल आने वाली है, लेकिन दाल की कीमतों में बढ़त लगातार जारी है. अरहर दाल के भाव बढ़ने से लोग काफी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि इनकी कीमतें आम लोगों का जीना मुश्किल कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:GOLD PRICE: सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है सोना, सस्ता सोना खरीदने का है आखिरी मौका, जानिए क्या हैं नये दाम

जानकारी के मुताबिक यूपी में अरहर दाल के भाव में काफी तेजी हैं. यहां पर फुटकर मंडी में अव्वल ब्रांड पुखराज का दाम 102 से 104 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. यह तेजी उस वक्त है जब दस दिनों में नई फसल की आने वाली है. दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर इसके कारोबारियों का कहना है कि इस बार कर्नाटक में फसल कमजोर रही. अब महाराष्ट्र की मंडियों से दाल आने का इंतजार है. ऐसे में PIGEON PEA की सभी कैटेगरी में तेजी आ रही है.

थोक में इतने रुपये मिल रही PIGEON PEA

वहीं अगर यूपी की थोक मंडी की बात करें तो PIGEON PEA के भाव इन दिनों 9,500 रुपया प्रति क्विंटल हैं. यह दाल फुटकर में 102 से 104 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है. लखनऊ में पांडेयगंज दाल मंडी के आढ़ती राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक की फसल ने पहले ही निराश किया है. ऐसे में अब महाराष्ट्र की फसल का इंतजार है. आने वाले दस दिनों में फसल तैयार हो जाएगी. इसके बाद मध्य प्रदेश और फिर यूपी में भी फसल आ जाएगी. जिसके बाद फिर से दलहन का बाजार पहले की तरह नार्मल हो जाएगा.

Tags: