Mustard Oil Price : औंधे मुंह गिरे सरसों तेल के दाम, 53 रुपए हुआ सस्ता, जानिए क्या है अब नई कीमत

By Satyodaya On April 1st, 2022
MUSTARD OIL

Mustard oil Rate : देश में बढ़ती महंगाई ने तो हर आदमी को परेशान कर रखा है। महंगाई की वजह से आम आदमी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल तक के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन इसी बीच अगर आप लोग सरसों तेल के खरीददार है तो यह खबर बड़े काम की है। सरसों तेल के दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है। सरसों तेल इस वक्त अपने अधिकतम रेट से 53 सस्ता मिल रहा है। सरसों तेल इस वक्त उत्तर प्रदेश में157 रुपए में बेचा जा रहा है। 31 मार्च को सरसों तेल के नए रेट जारी किए गए हैं। जिसमें सरसों तेल 157 रुपए पर खुला है। आपको बता दें सरसों तेल के दाम दिसंबर 2021 में अपने अधिकतम रेट 210 रुपए में बेचा जा रहा था। इसीलिए सरसों तेल इस वक्त काफी सस्ता मिल रहा है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में शहर के क्या भाव हैं।

इन शहरों में देखा जा रहा है सरसों तेल की कीमत में इजाफा

सरसों तेल की कीमत

आपको जाने सरसों तेल नहीं सस्ता तो कहीं महंगा बिक रहा है उत्तर प्रदेश के इन शहरों में सरसों तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 31 मार्च यानी आज सरसों तेल के दाम सबसे सर्वाधिक 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। आइए के इन शहरों में पिछले कुछ रेट देखते हैं।

30 मार्च को गोंडा मे सरसों तेल-167 रुपए प्रति लीटर
29 मार्च को हमीरपुर में- 169 रुपया प्रति लीटर
27,28 मार्च को बहराइच में- 168 रुपये प्रति लीटर,
26 मार्च को कानपुर में -170 रुपये,
25 मार्च को गाजियाबाद में- 167 रुपये,
24 मार्च को गाजियाबाद में- 165 रुपये प्रति लीटर,
23 मार्च को कानपुर में -180 रुपये प्रति लीटर
21, 22 मार्च को हमीरपुर में- 169 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में दर्ज की गई गिरावट

MUSTARD OIL

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में सरसों तेल के दाम में भारी गिरावट देखी गई है।
31 मार्च को मैनपुरी में- 143 रुपये प्रति लीटर 30 मार्च को अलीगढ़ में- 144 रुपये प्रति लीटर, 27, 28, 29 मार्च को मैनपुरी में -143 रुपये प्रति लीटर
26 मार्च को एटा में सरसों तेल-139 रुपये प्रति लीटर,
23, 24, 25 मार्च को एटा में- 128 रुपये,
21, 22 मार्च को फर्रुखाबाद में -149 रुपये प्रति लीटर,
19, 20 मार्च को शाहजहांपुर में- 154 रुपए प्रति लीटर
17 ,18 मार्च को हाथरस में -142 रुपये प्रति लीटर

इसे भी पढ़ें-Mustard Oil Price: आधी हुई सरसों तेल की कीमत, जानिए क्या रह गई है अब कीमत

Tags: सरसों तेल का भाव, सरसों तेल की कीमत,