MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले आई खुशखबरी सरसों तेल के साथ सोयाबीन रिफाइंड हुआ सस्ता, जानें दाल के भाव   

By SM MEDIA On March 16th, 2022
MUSTARD OIL

Edible oil- puleses price: होली का त्योहार नजदीक आते ही थोक मंडियों में सरसों तेल (mustard oil), सोयाबीन(soyabean), मूंगफली(groundnut) समेत करीब सभी खाने वाले तेल सस्ते होते जा रहे हैं. मूंगफली तेल(grountnut oil) में 20 रूपये व सोयाबीन रिफाइंड(soyabean refined) के दाम में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम और MUSTARD OIL के भाव में 30 से 40 रूपये की कमी देखने को मिली है. दिल्ली तेल-तिलहन बाजार(oil-seeds market) में मंगलवार को खाने वाले दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जबकि,  इंदौर अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा के दाम में 75 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई है. मसूर 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बेचीं जा रही है.

सरसों तेल के साथ इनमें भी आई गिरावट

मलेशिया एक्सचेंज में करीब साढ़े 3 तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग 2 प्रतिशत नीचे था. इंटरनेशनल मार्केट में कमी के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख जारी है. वहीं सभी खाने वाले तेल-तिलहनों के भाव नुकसान देखने को मिल रहा है. आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को MUSTARD OIL की रिकॉर्डतोड़ आवक बढ़ी है. मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी. वहीं सरसों तेलों के दामों में 30 से 40 रूपये की कमी देखने को मिली है. इंदौर के खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 20 रुपये व सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.

यहां देखें भाव

सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6400,

नया रायड़ा 6400 से 6500,

सोयाबीन 6000 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरकार ने दिया आम जनता को बड़ा तोहफा, सरसों तेल की कीमतों में आई कमी, जानिए नये दाम

तेल

मूंगफली तेल इंदौर 1610 से 1630,

सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1550 से 1560,

सोयाबीन साल्वेंट 1515 से 1520,

पाम तेल 1610 से 1620 रुपये प्रति 10 किलोग्राम.

इंदौर में चना कांटा के भाव में कमी, मसूर महंगी

दलहन

चना (कांटा) 5000 से 5050,

मसूर 6150 से 6175,

तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 5500 से 6400, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6400 से 6600, तुअर (कर्नाटक) 6500 से 6700,

मूंग 7200 से 7400, मूंग हल्की 6000 से 6800,

उड़द 6800 से 7000, उड़द मीडियम 5500 से 6000, उड़द हल्की 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8500 से 8600,

तुअर दाल फूल 8700 से 8900,

तुअर दाल (नई) 9200 से 9900,

आयातित तुअर दाल 8300 से 8400,

चना दाल 6000 से 6500,

मसूर दाल 7950 से 8250,

मूंग दाल 8800 से 9100,

मूंग मोगर 9200 से 9500,

उड़द दाल 7900 से 8200,

उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल.

Tags: सरसों तेल की कीमत,