MUSTARD OIL PRICE: 40 रूपये सस्ता हुआ सरसों तेल, जानिए क्या हो गई है अब नई कीमत

By SM MEDIA On March 21st, 2022
MUSTARD OIL

MUSTARD OIL PRICE: इन दिनों देशभर में तेल-तिलहन मार्केट में सरसों तेल(mustard oil), सोयाबीन, मूंगफली, सीपीओ समेत सभी के कीमतों में कमी देखी गई है. दरअसल बीते सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में मंदी का रुख था और आयातित तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं. इनके मुकाबले देसी तेल काफी सस्ते हो गए हैं. सोयाबीन डीगम व सीपीओ एवं पामोलीन के महंगा होने के साथ इन तेलों के खरीदार कम हैं. इनकी जगह ग्राहक MUSTARD OIL , मूंगफली, बिनौला की अधिक खपत कर रहे हैं. नई फसल की मंडियों में आवक भी बढ़ी है.

MUSTARD OIL-तिलहन की बड़ी आवक

होली की वजह से पिछले 2-3 दिन से मंडियों में सरसों की आवक घटकर 6-6.5 लाख बोरी रह गई जो इससे कुछ दिन पहले ही करीब 15-16 लाख बोरी के बीच हो रही थी. उन्होंने कहा कि सोमवार यानी आज मंडियों के खुलने के बाद आगे के रुख का पता लगेगा. पिछले दो-तीन साल के दौरान किसानों को अपने तिलहन फसल का अच्छा दाम मिलने से तिलहन की पैदावार बढ़ी है और इस बार सरसों की अच्छी पैदावार है.

जिसकी वजह से MUSTARD OIL के दामों में कमी देखने को मिली है. सरसों तेल के दामों में बाजार में 30 से 40 रूपये की कमी आई है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में उपज बढ़ने के साथ-साथ सरसों से तेल मिलने का स्तर भी बढ़ा है. पिछले साल सरसों से तेल प्राप्ति का स्तर 39-39.5 फीसदी था, जो इस बार बढ़कर करीब 42-44 फीसदी हो चुका है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले सरसों तेल के दामों में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, ये तेल हुए सस्ते  

सरसों दादरी तेल 1,000 रुपये हुआ सस्ता

इंटरनेशनल मार्केट में नरमी आने और स्थानीय आवक बढ़ने की वजह से पिछले सप्ताह के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 200 रुपये घटकर 7,500-7,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. MUSTARD OIL 1,000 रुपये घटकर 15,300 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों पक्की घानी व कच्ची घानी तेल के भाव 100 रुपये व 75 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 2,425-2,500 रुपये और 2,475-2,575 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हो गया.

सोयाबीन दाने के भाव में 350 रुपये की कमी

विदेशी बाजारों में मंदी के बीच सोयाबीन दाने व सोयाबीन लूज की कीमत 350-350 रुपये की गिरावट के साथ 7,425-7,475 रुपये और 7,125-7,225 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं इस  हफ्ते सोयाबीन तेल के दामों में कमी आई है. सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के दाम  650 रुपये, 810 रुपये और 720 रुपये की हानि दर्शाते 16,500 रुपये, 16,000 रुपये और 15,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.

Tags: सरसों तेल की कीमत, सोयाबीन तेल के भाव,