होली के बाद MUSTARD OIL के भाव हुए धड़ाम, खाने वाले तेल की कीमत उम्मीद से ज्यादा हुई सस्ती, जानिए नये दाम

By SM MEDIA On March 20th, 2022
MUSTARD OIL

Edible oil: होली का त्योहार(holi festival) खत्म होने के बाद भी खाने वाले तेलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लोबल मार्केट(global market) में काफी टाइम से तेल के भाव नरमी देखने को मिल रही है. दिल्ली के मार्केट में रविवार को सरसों तेल(mustard oil), मूंगफली तेल(ground oil), सोयाबीन तेल(soyabean oil), बिनौला तेल(binaula oil), सीपीओ(cpo) और पामोलीन तेल(pamoliean oil) समेत सभी की दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. MUSTARD OIL के अलावा अन्य तेल की कीमतें स्थिर रहीं.

ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट

बता दें मलेशिया एक्सचेंज शुक्रवार को 5.25 फीसदी फिसले थे. वहीं, शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार रात को 3.50 फीसदी की गिरावट आई थी. विदेशों में इस गिरावट का असर स्थानीय तेल-तिलहन कारोबार पर जोरदार देखने को मिला जिसके बाद भाव हानि के साथ बंद हुए. तेल तिलहन बाजार में शनिवार को कामकाज का स्तर न के बराबर रहा.

MUSTARD OIL की कीमतों में गिरावट कम हुई आवक

आपको बता दें मंडी में सरसों की आवक पिछले कुछ दिनों से काफी कम हो रही है. कुछ दिन पहले तक यह आवक 14 से 15 लाख बोरी तक थी. वहीं, शनिवार को मंडियों में सरसों की आवक 6 से 6.5 लाख बोरी तक रही है. जिसके बाद MUSTARD OIL के कीमतों में भी 30 से 40 रूपये प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है. हालांकि MUSTARD OIL की कीमतों में कमी के बाद आमजन ने राहत की सांस ली है. हालांकि मूंगफली तेल, सोयाबीन तेल व अन्य तेल के दामों में भी कमी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें:MUSTARD OIL PRICE: होली से पहले आई खुशखबरी सरसों तेल के साथ सोयाबीन रिफाइंड हुआ सस्ता, जानें दाल के भाव   

चलिए जानते हैं थोक बाजार के भाव

सरसों तिलहन – 7,500-7,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली – 6,700 – 6,795 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,580 – 2,770 रुपये प्रति टिन

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,425-2,500 रुपये प्रति टिन

MUSTARD OIL – 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,550 रुपये (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना – 7,425-7,475 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 7,125-7,225 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Tags: